• English
  • Login / Register

नई मारुति ऑल्टो पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2021 तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 16, 2020 02:58 pm । स्तुतिमारुति ऑल्टो 2000-2012

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट
  • इस बेस्ट सेलिंग कार को लंबे समय से अपडेट की दरकार है।
  • न्यू ऑल्टो में मौजूदा मॉडल जैसी ही रूफलाइन देखने को मिलती है।
  • इस अपकमिंग कार में मारुति का 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलना जारी रह सकता है।
  • इस हैचबैक में नया 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन एएमटी ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
  • नई जनरेशन की ऑल्टो को 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। 

मारुति के पोर्टफोलियो में मौजूद कारों को 2018 के बाद से कई बड़े अपडेट्स दिए गए हैं।  इनमें नई स्विफ्ट और विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट जैसी कारें भी शामिल हैं। कंपनी के बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल मॉडल ऑल्टो को लंबे समय से कोई बड़ा अपडेट नही मिला है। ऐसे में अब कंपनी इस हैचबैक को नया अपडेट देने वाली है। हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन की ऑल्टो को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार पूरी तरह से कवर से ढ़की हुई नजर आई है।

मारुति ऑल्टो को आखिरी बार 2019 में छोटे अपडेट दिए थे। उस दौरान इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल किया गया था, साथ ही लेटेस्ट सेफ्टी नॉर्म्स का पालन करने वाले नए फीचर्स भी दिए गए थे। इसके बाद इस गाड़ी में नया टॉप वेरिएंट 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ शामिल किया गया था। अब न्यू जनरेशन की ऑल्टो के एक्सटीरियर पर कई जरूरी कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही इसकी फीचर लिस्ट में कई नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।    

टेस्टिंग के दौरान दिखी न्यू जनरेशन की ऑल्टो को ब्लैक कवर के साथ पूरी तरह से ढका हुआ है। ऐसे में हमें इसके डिज़ाइन की जानकारी पूरी तरह से नहीं मिल सकी। लेकिन, इस कार का साइज़ मौजूदा मॉडल के एकदम बराबर लगता है।  अनुमान है कि इसे मारुति के लेटेस्ट हियरटेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। नए प्लेटफार्म पर बेस्ड होने के कारण इसका केबिन पहले से ज्यादा स्पेशियस हो सकता है। उम्मीद है कि न्यू ऑल्टो के डैशबोर्ड की डिज़ाइन भी एकदम नई हो सकती है।    

यह भी पढ़ें : इस महीने मारुति की कार पर करें 55,000 रुपये तक की बचत

इस अपकमिंग 5-सीटर कार में मौजूदा मॉडल वाला ही 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस इंजन को नए मॉडल में अपडेट करके पेश कर सकती है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन सीएनजी वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध है। कंपनी ऑल्टो 2021 को 1.0-लीटर पेट्रोल-एएमटी इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश कर सकती है।   

Cars In Demand: Maruti Alto Still Tops The Segment Demand In August 2019

वर्तमान में मारुति सुजुकी ऑल्टो कार की प्राइस 2.95 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नए मॉडल की प्राइस भी रेगुलर मॉडल के बराबर रखी जा सकती है। वहीं, मिड वेरिएंट की कीमत नए फीचर्स शामिल होने के चलते ज्यादा रखी जा सकती है। जबकि, एएमटी वर्जन 4.5 लाख रुपए से भी महंगा हो सकता है। सेगमेंट में मारुति ऑल्टो का मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी गो से है। इसके अलावा कंपनी सेलेरियो के नए वर्जन पर भी काम कर रही है। अनुमान है कि इसे न्यू ऑल्टो की लॉन्चिंग से पहले पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर घर लाएं कॉम्पैक्ट हैचबैक और कीजिए 54,500 रुपये तक की बचत

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो 2000-2012 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
bahadursinh gohil
Aug 11, 2021, 5:22:34 PM

नयी ओल्ड कि डीटेल रखो तो बुक करने का पता चले.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience