वोल्वो एस60 में नहीं मिलेगा डीज़ल इंजन, प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में आएगी ये शानदार कार
प्रकाशित: नवंबर 26, 2018 07:54 pm । dhruv । वोल्वो एस60
- 21 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो जल्द ही नई एस60 को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस बार कंपनी इसे केवल प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में उतारेगी। यह कंपनी की पहली कार होगी जो डीज़ल इंजन में नहीं आएगी। कंपनी ने इसे जून 2018 में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था।
भारत में अभी कंपनी की एक्ससी90 प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में आती है। टॉप वेरिएंट एक्ससी90 टी8 एक्सीलेन्स को प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में पेश किया गया है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए है। 2019 के अंत तक कंपनी इसे भारत में असेंबल करना शुरू कर देगी।
कंपनी ने कुछ समय पहले चार प्लग-इन हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। चर्चाएं हैं कि इस लिस्ट में एस60 का नाम भी शामिल होगा। इन सभी कारों को कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेम्बल किया जाएगा। एक्ससी90 हाइब्रिड के बाद यह कंपनी की भारत में दूसरी प्लग-इन हाइब्रिड कार होगी।
ग्लोबल मार्केट में एस60 पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में उपलब्ध है। एस60 हाइब्रिड में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। कार के रियर एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसकी पावर 400 पीएस और टॉर्क 640 एनएम है। यह 15.15 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
यह भी पढें : जल्द भारत से निर्यात होंगी स्कोडा की कारें