नई टोयोटा इनोवा में पहली बार मिलने जा रही हैं ये 5 चीजें, डालिए एक नजर
इनोवा हाईक्रॉस एक नया मॉडल होगा जिसमें क्रिस्टा के मुकाबले काफी ज्यादा अपग्रेड मिलेंगे।
टोयोटा की ओर से भारत में अगला बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च न्यू जनरेशन इनोवा या 'इनोवा हाईक्रॉस' होगी। ये एमपीवी भारत में 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे कुछ छोटे मोटे अपडेट्स दिए जाते रहे हैं और हाल ही में इसे फेसलिफ्ट अपडेट भी दिया गया है। हमनें यहां उन 5 चीजों की एक लिस्ट तैयार की है जो इनोवा हाईक्रॉस में पहली बार मिलने जा रही है:
मोनोकॉक प्लेटफॉर्म
इनोवा हाईक्रॉस को पहली बार मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये लैडर फ्रेम चेसिस को रिप्लेस करेगा। मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बनी होने के चलते इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले इनोवा कार का ये न्यू जनरेशन मॉडल ज्यादा बड़ा होगा।
फ्रंट व्हील ड्राइव इनोवा
अब टोयोटा इनोवा एक रियर व्हील ड्राइव कार नहीं कहलाएगी। मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार होने की वजह से ये अब एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार बन जाएगी और इसमें ऐसा पहली बार होने जा रहा है।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में हाइराइडर की तरह 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 190 पीएस तक पावरफुल हो सकता है जिसके साथ ई सीवीटी (सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन) दिया जाएगा। हाइराइडर में इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के रहते लोअर आरपीएम पर इलेक्ट्रिक मोटर काम करती है, इस तरह से सिटी में आप लंबे समय तक इसे प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव कर सकते हैं। इस तरह से हाइराइडर भारत में इस समय बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक है। हाईक्रॉस भी काफी फ्यूल एफिशिएंट कार होगी।
यह भी पढ़ें: न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति
डीजल इंजन का नहीं मिलेगा ऑप्शन
इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। कई लोग इस बात से निराश भी हो सकते हैं क्योंकि ये कार अपने भरोसेमंद और टॉर्क फ्रेंडली डीजल इंजन के लिए ही जानी जाती थी। हालांकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को बंद नहीं किया जा रहा है और 2023 में एकबार फिर से ये डीजल इंजन में उपलब्ध होगी।
पैनोरमिक सनरूफ
पहली बार इनोवा क्रिस्टा में सनरूफ का फीचर दिया जाएगा जो पैनोरमिक यूनिट होगी। एक लेटेस्ट पेटेंट लीक को देखें तो इसमें सनरूफ पहली दो रो को कवर करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: एक्स शोरुम Vs ऑन रोड प्राइस: 10 रुपये बजट वाली इन कारों की असल कीमत का समझिए पूरा गणित
पहली बार मिलेंगे ये अन्य फीचर्स
हाईक्रॉस में 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें से कुछ फीचर्स इस कार में पहली बार दिए जाएंगे।