• English
  • Login / Register

सैंग्यॉन्ग की इस एसयूवी पर बेस्ड हो सकती है नई महिन्द्रा एक्सयूवी500

संशोधित: फरवरी 01, 2019 12:45 pm | raunak

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

2018 SsangYong e-SIV EV Concept

महिन्द्रा के स्वामित्व वाली सैंग्यॉन्ग इन दिनों चौथी जनरेशन की कोरंडो एसयूवी पर काम कर रही है। यह मिड-साइज एसयूवी है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि भारत में इसे कुछ बदलाव कर महिन्द्रा बैजिंग के साथ उतारा जा सकता है। भारत में यह महिन्द्रा की नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी500 के रूप में लॉन्च हो सकती है।

चर्चाएं हैं कि नई कोरंडो और नई एक्सयूवी500 दोनों को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह टिवोली वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है। इसी प्लेटफार्म पर महिन्द्रा की एक्सयूवी300 भी बनी है। नई सैंग्यॉन्ग कोरंडो में टिवाली वाले इंजन दिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यही इंजन नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 में भी दिए जाने की संभावना है।

2018 SsangYong e-SIV EV Concept

महिन्द्रा एक्सयूवी500 का मुकाबला टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगा। टाटा हैरियर को भारत में लॉन्च किया जा चुका है, जबकि एमजी हेक्टर को साल के बीच में लॉन्च किया जाएगा। टाटा हैरियर अभी 5-सीटर वर्जन में आती है, वहीं हेक्टर को भी शुरूआत में 5-सीटर अवतार में पेश ही किया जाएगा। जल्द ही ये दोनों एसयूवी 7-सीटर अवतार में भी आएंगी।

साथ ही पढ़ें : टोयोटा बैजिंग के साथ आएगी बलेनो फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience