• English
  • Login / Register

टोयोटा बैजिंग के साथ आएगी बलेनो फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 01, 2019 12:00 pm | sonny

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

2017 में टोयोटा और सुजुकी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट हेतु समझौता किया था। इसके बाद 2018 में दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे के व्हीकल प्रोडक्शन और मॉडल साझा करने की भी घोषणा की थी। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि मारुति सुजुकी की बलेनो फेसलिफ्ट इस साझेदारी के तहत बनने वाली पहली कार होगी। मारूति बलेनो को टोयोटा बैजिंग के साथ उतारा जाएगा। इसे अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। 

Toyota Etios Dual Tone

रीबैजिंग बलेनो भारत में टोयोटा की पहली हैचबैक कार नहीं होगी, कंपनी की इटियॉस लीवा पहले ही बाजार में उपलब्ध हैं। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस इटियॉस लीवा पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में आती हैं। हालांकि टोयोटा बैजिंग वाली बलेनो मौजूदा मॉडल वाले इंजन और गियरबॉक्स के साथ ही आएगी। वर्तमान में बलेनो पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

Rebadged Maruti Suzuki Baleno

रीब्रांडेड बलेनो में टोयोटा बैजिंग के अलावा कई कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं। इसमें नए डिज़ाइन का बंपर, नई ग्रिल और इंटीरियर स्टाइल में कुछ मामूली बदलाव शामिल होंगे। हालांकि कार की कीमत को किफायती रखते हुए ही इसमें बदलाव किए जाने की उम्मीद है। रीब्रांडेड बलेनो को टोयोटा के डीलरशिप नेटवर्क से ही बेचा जाएगा। 

2019 Maruti Suzuki Baleno

मारूति सुजुकी ने हाल ही में बलेनो का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया है। इसे कंपनी की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। नई बलेनो फेसलिफ्ट की कीमत 5.46 लाख रुपए से 8.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से है। टोयोटा की मौजूदा हैचबैक इटियॉस लीवा की कीमत 5.35 लाख रुपए से लेकर 7.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हम उम्मीद करते हैं कि टोयोटा बैजिंग वाली बलेनो की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक हो सकती है और इसमें मौजूदा मॉडल से ज्यादा सेफ्टी फीचर भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एक्सेसरीज पैकेज के साथ कुछ ऐसी दिखेगी नई वैगन-आर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience