मारुति इनविक्टो का नया टीजर हुआ जारी, पैनोरमिक सनरूफ की दिखी झलक
प्रकाशित: जुलाई 03, 2023 05:20 pm । भानु । मारुति इनविक्टो
- 451 Views
- Write a कमेंट
मारुति इनविक्टो लॉन्च होने के बेहद करीब है और इससे पहले इसका एक नया टीजर सामने आया है जिससे ये बात कंफर्म हुई है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड इस एमपीवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 5 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा।
टीजर में इनविक्टो की सेकंड रो सीटिंग को दिखाया गया है और इस कार में 7 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए जाएंगे जहां 7 सीटर वर्जन में कैप्टन सीट्स मिलेंगी। इससे पहले सामने आए टीजर में लैदरेट सीट्स और एलईडी हेडलैंप्स नजर आए थे।
इनोवा हाईक्रॉस के इस रीबैज्ड वर्जन इनविक्टो में अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स और ग्रिल दी गई है। पहले सामने आए स्पाय शॉट्स इसका इंटीरियर हाईक्रॉस जैसा ही नजर आ रहा है मगर इसमें अलग तरह की इंटीरियर थीम शेड दी गई है।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी पर इनोवा क्रिस्टा से दोगुना चल रहा है वेटिंग पीरियड
नई इनविक्टो एमपीवी में हाईक्रॉस वाले ही फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सेकंड रो ओटोमन सीट्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स,ईएसपी,हिल होल्ड कंट्रोल,360 डिग्री कैमरा और राडार बेस्ड एडीएएस का फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः इनविक्टो से पहले मारुति भारत में लॉन्च कर चुकी है ये एमपीवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति इनविक्टो में 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। हाइब्रिड ऑप्शन का पावर आउटपुट 186 पीएस है और ये 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस इंजन के साथ सिंगल स्पीड ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। मारुति इनविक्टो की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा और ये किआ कैरेंस,महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर सामने आएगी।