Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी नई मारूति अर्टिगा

प्रकाशित: नवंबर 20, 2018 10:44 am । sourabh

मारूति की नई अर्टिगा लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे बुधवार यानी 21 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। नई अर्टिगा के डिजायन, फीचर और इंजन में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में आएगी। इसकी कीमत 7 लाख रूपए से 11 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला रेनो लॉजी, डैटसन गो प्लस और महिन्द्रा मराज़ो से होगा।

New Maruti Ertiga 2018 Launch Tomorrow

नई अर्टिगा को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस, स्विफ्ट और डिजायर भी बनी है। नई अर्टिगा पहले से 99 एमएम ज्यादा लंबी, 40 एमएम ज्यादा चौड़ी और 5 एमएम ज्यादा ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस पहले की तरह 2740 एमएम होगा।

नई अर्टिगा में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में फेसलिफ्ट सियाज़ वाला नया 1.5 लीटर इंजन, एसएचवीएस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। पहले के मुकाबले इस में 12 पीएस की ज्यादा पावर मिलेगी। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसकी पावर 89 पीएस है। गियरबॉक्स में बदलाव होने की संभावनाएं कम हैं।

नई अर्टिगा में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी नज़र आएंगे। इस लिस्ट में नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, नया टेलगेट, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और नई टेल लाइटें आदि शामिल हैं।

New Maruti Ertiga 2018 Launch Tomorrow

केबिन में भी अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां सबसे बड़ा बदलाव डैशबोर्ड पर नज़र आएगा। डैशबोर्ड पर स्मार्टकनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फॉक्स वुड फिनिशिंग और फ्लेट बोटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस में वेंटिलेटेड कप होल्डर और 12 वॉट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।

यह भी पढें : लॉन्च से पहले जानिये नई मारूति अर्टिगा के दाम !

s
द्वारा प्रकाशित

sourabh

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Maruti Ertiga 2018 पर अपना कमेंट लिखें

A
ahmed dhanani
Sep 5, 2020, 7:23:33 PM

Please send quotation range 7to 8

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत