• English
    • Login / Register

    मार्च में मारुति, हुंडई और टाटा ने बेची सबसे ज्यादा कार, देखिए बाकी कंपनियों की कितनी रही सेल्स

    प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025 06:19 pm । सोनू

    62 Views
    • Write a कमेंट

    मार्च में हुंडई दूसरी पोजिशन पर रही वहीं स्कोडा की सालाना सेल्स ग्रोथ 100 प्रतिशत से ज्यादा थी

    Top 10 carmakers in March 2025

    कार कंपनियों ने मार्च 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की लिस्ट में टॉप पर रही, वहीं हुंडई ने महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरी पोजिशन अपने नाम की, जबकि टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही। स्कोडा इंडिया की मासिक सेल्स ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। यहां देखिए मार्च 2025 में कौनसी कंपनी ने कितनी कार बेची:

    ब्रांड

    मार्च 2025

    फरवरी 2025

    मासिक ग्रोथ (%)

    मार्च 2024

    सालाना ग्रोथ (%)

    मारुति

    1,50,743 

    1,60,791

    -6.2 

    1,52,718

    -1.3

    हुंडई

    51,820

    47,727

    8.6 

    53,001

    -.2.2

    टाटा

    51,616

    46,437

    11.2

    50,105

    महिंद्रा

    48,048

    50,420

    -4.7 

    40,631

    18.3

    टोयोटा

    28,373

    26,414

    7.4 

    25,119

    13

    किआ

    25,507

    25.026

    1.9

    21,400

    19.2

    स्कोडा

    7,422

    5,583

    32.9

    2,802

    164.9

    होंडा

    7,228

    5,616

    28.7

    7,071

    2.2

    एमजी

    5,501

    4,002

    37.5

    4,648

    18.4

    फोक्सवैगन

    3,538

    3,110

    13.8

    3,529

    0.3

    यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा कोडिएक के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

    • हर बार की तरह मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की लिस्ट में टॉप पर रही और पिछले महीने कंपनी ने 1.5 लाख से ज्यादा गाड़ी बेची। हालांकि मारुति सुजुकी की मासिक और सालाना सेल्स में क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

    Hyundai Exter

    • हुंडई ने महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी का खिताब अपने नाम किया और मार्च 2025 में करीब 52,900 हुंडई कार बिकी। कंपनी की मासिक सेल्स में करीब 9 प्रतिशत की ग्रोथ रही जबकि सालाना आधार पर सेल्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।

    • मार्च में टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही और कंपनी की सेल्स करीब 51,700 यूनिट रही। कंपनी की मासिक सेल्स ग्रोथ 11 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा रही और सालाना आधार पर सेल्स 3 प्रतिशत बढ़ी।

    • मार्च में महिंद्रा दूसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गई और इसकी मासिक सेल्स में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। पिछले महीने करीब 48000 महिंद्रा कार बिकी। कंपनी की सालाना आधार पर सेल्स 18 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।

    • टोयोटा पांचवे नंबर पर रही और इसकी मासिक ग्रोथ करीब 7.5 प्रतिशत जबकि सालाना सेल्स ग्रोथ 18 प्रतिशत से ज्यादा रही। मार्च 2025 में 28,000 से ज्यादा टोयोटा कार बिकी और मार्च 2024 में 25,100 से ज्यादा यूनिट बिकी थी।

    Kia Syros

    • मार्च में किआ मोटर्स की मासिक ग्रोथ करीब 2 प्रतिशत रही, और पिछले महीने कंपनी की 25,000 से ज्यादा सेल्स रही। कंपनी की मासिक और सालाना सेल्स ग्रोथ क्रमश: 2 प्रतिशत तक और 19 प्रतिशत से ज्यादा रही।

    • स्कोडा की सेल्स 7400 यूनिट से ज्यादा रही और इसकी सालाना ग्रोथ सबसे ज्यादा 165 प्रतिशत रही। इसकी मासिक ग्रोथ में दूसरी सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

    Honda Amaze

    • होंडा इस लिस्ट में एक पोजिशन नीचे आ गई है। हालांकि कंपनी की मासिक ग्रोथ 28 प्रतिशत रही, जबकि सालाना आधार पर बिक्री 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।

    • मार्च में एमजी मोटर ने 5500 यूनिट बेची और मासिक ग्रोथ 37.5 प्रतिशत रही। कंपनी की सालाना आधार पर भी सेल्स करीब 18.5 प्रतिशत बढ़ी है।

    • फोक्सवैगन की सेल्स 5000 यूनिट का आंकड़ा टच नहीं कर पाई, लेकिन कंपनी की मासिक ग्रोथ करीब 14 प्रतिशत रही, जबकि सालाना आधार पर सेल्स 0.3 प्रतिशत बढ़ी है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience