• English
    • Login / Register

    नई मारुति डिजायर का टैक्सी वर्जन लॉन्च: डिजायर टूर एस दो वेरिएंट में मिलेगी, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: मार्च 18, 2025 12:56 pm । सोनूमारुति डिजायर

    • 358 Views
    • Write a कमेंट

    डिजायर टूर एस दो वेरिएंट: स्टैंडर्ड और सीएनजी में उपलब्ध है

    Dzire Tour S

    • डिजायर टूर एस रेगुलर मॉडल के लोअर वेरिएंट एलएक्सआई पर बेस्ड है।

    • डिजाइन अपडेट में पीछे की तरफ ‘टूर एस’ बैजिंग शामिल है।

    • डिजायर टूर एस में मैनुअल एसी, पावर्ड विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

    • इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन में पेश किया गया है।

    • डिजायर टूर एस की कीमत 6.79 लाख रुपये से 7.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

    मारुति डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। अब मारुति सुजुकी ने डिजायर न्यू मॉडल का कमर्शियल वर्जन पेश किया है, जिसे डिजायर टूर एस नाम दिया गया है। यह टैक्सी वर्जन डिजायर के लोअर वेरिएंट एलएक्सआई पर बेस्ड है। यहां देखिए नई मारुति डिजायर टूर एस में क्या कुछ खास मिलता है:

    आगे का डिजाइन

    New Dzire Tour S

    नई डिजायर टूर एस में आगे बड़ी ग्रिल, हेलोजन हेडलाइट और बीच में सुजुकी लोगो दिया गया है। डिजायर टूर एस केवल एक एक्सटीरियर शेड: आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है।

    साइड

    new Dzire tour S

    नई मारुति सुजुकी डिजायर टूर एस की साइड प्रोफाइल में ब्लैक डोर हैंडल और ओआरवीएम, और बॉडी कलर शार्क फिन एंटीना दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें बिना कवर के 14-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।

    पीछे का डिजाइन

    New Dzire Tour S Rear

    पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप्स और ब्रेक लाइट दी गई है। इसमें एक ब्लैक स्ट्रिप दी गई है जो एक टेललैंप्स से दूसरे टेल लैंप्स तक जाती है, इसके ऊपर सुजुकी बैजिंग दी गई है। बूटलिड के नीचले बाएं हिस्से पर ‘टूर एस’ बैजिंग दी गई है।

    केबिन

    New Dzire Tour S Interior

    डिजायर टूर एस में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज केबिन थीम दी गई है। इसमें फिजिकल कंट्रोल्स के साथ मैनुअल एसी दी गई है, जबकि डिजायर टूर एस में इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है। इसके सेंटर कंसोल में मैनुअल गियर शिफ्टर और दो कप होल्डर दिए गए हैं।

    यह लोअर वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें कीलेस एंट्री, सभी पावर विंडो, और फ्रंट सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई डिजायर टूर एस में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन हुआ लॉन्च: 19.64 लाख रुपये रखी गई कीमत,ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन मिलेगा इसमें

    इंजन

    मारुति डिजायर टूर एस में एक पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ सीएनजी का विकल्प भी रखा गया है, यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

    पावर

    82 पीएस 

    70 पीएस 

    टॉर्क

    112 एनएम 

    102 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी* 

    5-स्पीड एमटी* 

    *एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन

    पेट्रोल मॉडल का माइलेज 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी का माइलेज 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

    प्राइस

    न्यू जनरेशन मारुति डिजायर टूर एस स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है और सीएनजी वेरिएंट की प्राइस 7.74 लाख रुपये है। कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी देखें: मारुति डिजायर टूर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience