2022 मारुति ब्रेज़ा भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

संशोधित: जून 30, 2022 02:08 pm | स्तुति | मारुति ब्रेजा

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

maruti brezza 2022

  • नई मारुति ब्रेज़ा की प्राइस 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए के बीच रखी गई है।  

  • यह गाड़ी चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है।  

  • इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ ट्विन एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, नए अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स और चौड़ी बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं। 

  • इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, वायरलैस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। 

नई मारुति ब्रेज़ा भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की प्राइस 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। भारत में इस एसयूवी कार की बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 45,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी कार से 'विटारा' बैजिंग भी हटा दी है जिसके चलते यह कार अब 'मारुति सुजुकी ब्रेज़ा' नाम से बेची जाएगी। 

यह सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है। यहां देखें सभी वेरिएंट वाइज़ कीमतें :-  

वेरिएंट 

मैनुअल 

ऑटोमेटिक 

एलएक्सआई 

 7.99 लाख रुपए 

-

वीएक्सआई 

 9.47 लाख रुपए 

  10.97 लाख रुपए 

जेडएक्सआई 

 10.87 लाख रुपए 

 12.37 लाख रुपए 

जेडएक्सआई ड्यूल टोन 

 11.03 लाख रुपए 

 12.53 लाख रुपए 

जेडएक्सआई+

 12.30  लाख रुपए 

 13.80 लाख रुपए 

जेडएक्सआई+ ड्यूल टोन 

 12.46 लाख रुपए 

 13.96 लाख रुपए 

2022 मारुति ब्रेज़ा की डिज़ाइन एकदम नई है जिसके चलते लुक्स के मामले में यह गाड़ी ज्यादा शार्प और बोल्ड लगती है। इसमें नई ग्रिल, पतली एलईडी लाइट्स के साथ ट्विन एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, अपडेटेड बंपर, नए अलॉय व्हील्स और प्रीमियम रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। नई मारुति ब्रेज़ा में हैवी बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है जो इसे फ्रंट और रियर से देखने पर ड्यूल टोन लुक लेती है। 

नई मारुति ब्रेज़ा का इंटीरियर फेसलिफ्टेड बलेनो से इंस्पायर्ड है। इसके केबिन की स्टाइलिंग एकदम नई है जिसके चलते इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है। इंटीरियर पर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें यह शामिल हैं :-  

  • फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • आर्केमि- ट्यून्ड साउंड सिस्टम
  • वायरलैस चार्जिंग
  • हेडअप डिस्प्ले
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

मारुति की इस कार में पुरानी विटारा ब्रेज़ा वाले ही फीचर्स ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से नई ब्रेज़ा में छह एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड कंट्रोल (केवल एटी के लिए) और 360-डिग्री कैमरा भी मिलते हैं। इस गाड़ी को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है जिसके चलते यह सबसे सुरक्षित सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार साबित होगी।  

मारुति ब्रेज़ा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है जिसके साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी गई है। यहां देखें इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन  : 

इंजन  

1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड के साथ  

पावर 

103 पीएस 

टॉर्क 

137 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

माइलेज 

20.15 किलोमीटर/लीटर  

पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से ब्रेज़ा में पहले वाला 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि इसकी 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट को नई 6-स्पीड यूनिट (पैडल शिफ्टर के साथ) से रिप्लेस कर दिया गया है। 

maruti brezza 2022

2022 मारुति ब्रेज़ा 9 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है जिनमें तीन ड्यूल-टोन शेड शामिल हैं। यहां देखें इस कार के साथ मिलने वाले कलर ऑप्शंस :-   

 इन नए अपडेट्स के चलते 2022 ब्रेज़ा मुकाबले में मौजूद कारों महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र को कड़ी टक्कर दे सकती है।   

पर्ल आर्कटिक व्हाइट 

स्प्लेंडिड सिल्वर 

मैग्मा ग्रे 

सिज़लिंग रेड 

एक्सूबेरेंट ब्लू 

ब्रेव खाकी 

ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड 

ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर 

व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाकी  

 इन नए अपडेट्स के चलते 2022 ब्रेज़ा मुकाबले में मौजूद कारों महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र को कड़ी टक्कर दे सकती है।   

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस से दक्षिण कोरिया में उठा पर्दा, भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान हो सकती है शोकेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
T
tushar chauhan
Jul 1, 2022, 2:27:17 PM

Company should more Update customer r very confuse to his not announcement to cng version r not coming. Very poor management..

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    rakesh m n
    Jul 1, 2022, 10:32:31 AM

    Is there diesel version

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    T
    test
    Jul 1, 2022, 1:33:30 PM

    Gets an updated 103PS 1.5-litre petrol engine with a new 6-speed automatic transmission as an option.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      V
      viplove ganguly
      Jun 30, 2022, 1:57:09 PM

      Most Value for Money Variant?

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience