नई किआ कार्निवल के एक्सटीरियर डिजाइन से उठा पर्दा, भारत में 2024 में हो सकती है लॉन्च
नई किआ कार्निवल का डिजाइन पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश है
-
किआ ने चौथी जनरेशन कार्निवाल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था।
-
एक्सटीरियर में नए अलॉय व्हील और नई एलईडी टेललाइटें दी गई है।
-
केबिन में नया डैशबोर्ड और नई डिस्प्ले दी जा सकती है।
-
इसमें तीन इंजन ऑप्शनः पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड मिलेंगे।
-
भारत में इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ मोटर्स ने चौथी जनरेशन कार्निवल एमपीवी के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठाया है। इसे कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन थीम पर तैयार किया है। इस अपकमिंग कार को सबसे पहले हमें ऑटो एक्सपो 2023 में देखने का मौका मिला था।
डिजाइन में हुए हैं कई बदलाव
नई किआ कार्निवल का डिजाइन पहले से काफी ज्यादा शार्प है। नए अपडेट के तौर पर कंपनी ने इसमें वर्टिकल पोजिशन 4-पीस एलईडी हेडलाइटें, नई एलईडी डीआरएल और बड़ी व नई ग्रिल दी है। किआ ने इसके फ्रंट बंपर और फॉग लैंप्स के कॉनर्स को भी अपडेट किया है। इसके एयरडैम में अभी भी होरिजोंटल स्लेट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार फंक्शन दिया गया है।
इसके साइड वाले हिस्से में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि यहां पर अपडेट के तौर पर नए अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें नया टेलगेट, पतली और नई टेललाइटें, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है।
किआ मोटर ने नई कार्निवल को नए डार्क ग्रे शेड में पेश किया है जिस पर ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक ग्रिल दी गई है।
केबिन अपडेट
किया मोटर्स ने 2024 कार्निवल एमपीवी के केबिन से जुड़ी जानकारी अभी साझा नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि कंपनी इसके केबिन में भी बदलाव करेगी और यह अपडेट इसकी स्क्रीन, डैशबोर्ड और रियर सीट कंफर्ट को लेकर किए जा सकते हैं। यह पहले की तरह कई सीटिंग कॉन्फिगरेशन में मिलना जारी रहेगी।
इंजन
नई किआ कार्निवल में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तीन इंजन ऑप्शनः पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड दिए जाएंगे। किआ मोटर ने इसमें नया 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ने की घोषणा भी की है। हमारा मानना है कि भारत में इस प्रीमियम एमपीवी कार में पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जबकि इसके पुराने मॉडल में केवल एक डीजल इंजन दिया गया है।
भारत में लॉन्च और प्राइस
किआ मोटर्स ने अभी नई कार्निवल कार को भारत में उतारने की घोषणा नहीं की है, लेकिन हमारा मानना है कि यह गाड़ी यहां पर 2024 तक आ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं रहेगा, हालांकि इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में किआ मोटर्स नवंबर 2023 में 2024 कार्निवल की और नई जानकारियों का खुलासा करेगी।
यह भी पढ़ें: नई किआ सोनेट की फोटो हुई लीक: एक्सटीरियर डिजाइन की दिखी झलक, 2024 में होगी लॉन्च