तस्वीरों के जरिए डालिए नई हुंडई आई20 के इंटीरियर पर एक नजर
प्रकाशित: नवंबर 12, 2020 06:09 pm । भानु । हुंडई आई20 2020-2023
- 3K Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स ने नई आई20 के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 6.80 लाख रुपये से लेकर 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की प्राइस के हिसाब से नई आई20 की प्राइस थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में क्या इस कार की प्राइस इसमें दिए गए फीचर्स के हिसाब से इसे वाजिब बनाती है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए डालते है इसके इंटीरियर और फीचर्स पर एक नजर:-
हुंडई आई20 के केबिन में प्रवेश करना और उससे बाहर निकलना काफी आसान है। यहां तक कि बुजुर्ग पैसेंजर्स को भी इसमें बैठने और उससे बाहर निकलने में कोई परेशानी नहीं आती है।
इसका डैशबोर्ड काफी सिंपल है हालांकि इसे नया डिजाइन जरूर दिया गया है। इस नए डैशबोर्ड पर वेरिएंट के हिसाब से ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ कॉन्ट्रास्टिंग रेड कॉपर एसेंट्स दिए गए हैं।
इसके सभी दरवाजों पर बॉटल होल्डर का फीचर मौजूद है जिनमें कॉन्ट्रास्टिंग एसेंट्स भी दिए गए हैं। इसके दरवाजों में प्लास्टिक की क्वालिटी बुरी तो नहीं है, मगर इसमें और भी अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई आई20 में, जानिए यहां
इसमें ऑडी जैसे एसी वेंट्स और प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए हैं जो काफी प्रीमियम नजर आते हैं।
इसमें डेनाइट आईआरवीएम में ब्लूलिंक, एसओएस और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ मैनुअल टॉगल स्विच दिए गए हैं।
इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है। इसका टच रिस्पॉन्स और यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है।
म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें सबवूफर के साथ 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें:जल्द हुंडई लाएगी नई आई20 का अफोर्डेबल वेरिएंट, जानिए क्या मिलेगा खास
स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एमआईडी स्क्रीन दी गई है। इसमें बेसिक इंफॉर्मेशन के साथ साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टीपीएमएस और वॉर्निंग इंडिकेटर्स जैसी इंफॉर्मेशन भी डिस्प्ले होती है।
इसके अलावा इसमें क्रेटा वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
नई आई20 में कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलैस चार्जिंग पैड और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए पतले कंट्रोल्स दिए गए हैं।
सेंट्रल टनल और गियर लिवर के आसपास कुछ स्टोरेज स्पेस और दो कप होल्डर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट्स में एयर प्योरिफायर का फीचर भी मौजूद है।
नई आई20 में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी गई है। होंडा जैज के बाद नई आई20 ही अपने सेगमेंट की ऐसी दूसरी कार है जिसमें ये फीचर दिया गया है। वैसे आई20 के फर्स्ट जनरेशन मॉडल में भी ये फीचर पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें:हुंडई ने नई आई20 के साथ पेश किए तीन तरह के एसेसरीज़ पैक,जानिए इनकी खासियत
इसमें एस्टा वेरिएंट्स से स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट का फीचर मिलना शुरू होता है।
वहीं इसके टॉप टर्बो वेरिएंट्स में लैदरेट अपहोल्स्ट्री का फीचर दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल टोन और मोनोटोन शेड्स के हिसाब से इसमें कॉपर या रेड कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग दी गई है।
आई20 2020 में सेकंड रो पर एसी वेंट्स के साथ आर्मरेस्ट और यूएसबी चार्जर दिया गया है। इसमें तीन औसत कद काठी वाले वयस्क पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। इसमें हेडरूम और नी-रूम स्पेस की भी कोई कमी नहीं है। इसमें बीच में बैठने वाले पैसेंजर के लिए लैप बेल्ट का ही फीचर दिया गया है।
नई आई20 में 311 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और आप इस हुंडई कार में एक्स्ट्रा बूट नहीं बढ़ा सकते हैं क्योंकि इसमें 60:40 रियर सीट स्पिलिटिंग का फीचर मौजूद नहीं है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए डालिए नई हुंडई आई20 के एक्सटीरियर पर एक नजर
0 out ऑफ 0 found this helpful