असल में कितना माइलेज देती है नई हुंडई आई20 1.5 लीटर डीजल, जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 24, 2020 03:49 pm । सोनू । हुंडई आई20 2020-2023
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स ने हाल ही में भारत में नई आई20 को लॉन्च किया है। इस गाड़ी को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन पेश किया गया है। हमने असल माइलेज का पता लगाने के लिए नई हुंडई आई 20 कार के 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट को चलाकर देखा है, तो कैसा रहा हमारे टेस्ट में इसका प्रदर्शन जानेंगे यहांः-
इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
100 पीएस |
टॉर्क |
240 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल |
एआरएआई माइलेज |
25 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेट माइलेज (सिटी) |
18.51 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेट माइलेज (हाईवे) |
23.35 किलोमीटर प्रति लीटर |
कंपनी के अनुसार इसका डीजल वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, लेकिन हमारे टेस्ट में इसने सिटी और हाईवे दोनों जगह कंपनी के बताए आंकड़ों से कम ही माइलेज दिया। सिटी में इस कार ने हमें 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि हाईवे पर 23.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया।
यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 का कौनसा कलर रहेगा बेस्ट, जानिए यहां
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
सिटीःहाईवे (50:50) |
सिटीःहाईवे (25:75) |
सिटीःहाईवे (75:25) |
20.65 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.91 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.52 किलोमीटर प्रति लीटर |
अगर आप आई20 डीजल को सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर-बराबर चलाते हैं तो यह आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज देगी। वहीं अगर आप सिटी के बजाय हाईवे पर ज्यादा राइडिंग करते हैं तो यह आपको 1.3 किलोमीटर प्रति लीटर का अतिरिक्त माइलेज दे सकती है। यदि आप हाईवे पर कम और सिटी में ज्यादा समय तक गाड़ी को चलाएंगे तो इसका माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब रह सकता है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज आपके गाड़ी चलाने के तौर-तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। यदि आपके आप हुंडई आई20 का डीजल वेरिएंट है तो कमेंट सेक्शन में आप अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : न्यू हुंडई आई20 vs टाटा अल्ट्रोज़: जानिए कौनसी प्रीमियम हैचबैक आपके लिए रहेगी बेहतर