2024 होंडा अमेज भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
संशोधित: दिसंबर 03, 2024 11:36 am | स्तुति | होंडा अमेज
- 462 Views
- Write a कमेंट
नई होंडा अमेज कार होंडा सिटी, एलिवेट और अकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय मॉडल से काफी इंस्पायर्ड है
-
नई होंडा अमेज भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार होगी।
-
स्पाय शॉट में इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर की डिजाइन देखने को मिल चुकी है।
-
इसमें स्लीक ट्विन-पॉड हेडलाइट और रैपअराउंड टेललाइट के साथ होंडा सिटी कार से इंस्पायर्ड डिजाइन दी गई है।
-
इसका डैशबोर्ड लेआउट अकॉर्ड कार जैसा है, इसमें ब्लू लाइटिंग और फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन दी गई है।
-
इस सेडान कार में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर समेत कई एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है।
-
न्यू होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सेकंड जनरेशन होंडा अमेज को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस नई सेडान कार के कई डिजाइन स्केच जारी कर चुकी है और सामने आए स्पॉट शॉट में इसका लुक भी देखने को मिल चुका है। सेगमेंट में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति डिजायर से रहेगा। नई होंडा अमेज कार में क्या कुछ मिलेगा खास चलिए डालते हैं इस पर एक नजर:
एक्सटीरियर
2024 होंडा अमेज की डिजाइन नई होंडा सिटी और होंडा अकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय मॉडल से काफी इंस्पायर्ड है। स्पाय शॉट के अनुसार, इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है जिसे इसमें चौड़े क्रोम बार से कनेक्ट किया गया है। आगे की तरफ इसमें रेक्टेंगुलर ग्रिल दी गई है और इसके बंपर की डिजाइन होंडा अकॉर्ड कार से काफी मिलती जुलती है। राइडिंग के लिए इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। इसकी रैपअराउंड टेललाइट होंडा सिटी कार से इंस्पायर्ड लगती है।
इंटीरियर
नई होंडा अमेज का इंटीरियर सिटी सेडान और एलिवेट एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड है। केबिन के अंदर इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। डैशबोर्ड पर इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और पैटर्न ट्रिम इंसर्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 2024 होंडा अमेज में नजर आ सकते हैं सिटी सेडान वाले ये 7 फीचर
फीचर व सेफ्टी
इस गाड़ी के टेस्टिंग मॉडल में होंडा सिटी सेडान वाला सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ नजर आया था। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियरव्यू कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन
अनुमान है कि इसमें मौजूदा अमेज वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी^ |
^सीवीटी = कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
2024 होंडा अमेज कार की कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से रहेगा।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस