2024 होंडा अमेज में नजर आ सकते हैं सिटी सेडान वाले ये 7 फीचर्स
प्रकाशित: नवंबर 14, 2024 12:41 pm । भानु । होंडा अमेज 2025
- 830 Views
- Write a कमेंट
2024 होंडा अमेज के डिजाइन स्कैच सामने आ चुके हैं जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इसके इंटीरियर टीजर स्कैच को देखें तो इसमें फीचर और डैशबोर्ड का लेआउट होंडा सिटी जैसे होंगे। आगे जानिए नई अमेज में वो कौनसे फीचर्स मिल सकते हैं जो होंडा सिटी में दिए गए हैं।
बड़ी टचस्क्रीन
होंडा सिटी के मौजूदा मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो कि 2024 होंडा अमेज में भी दी जा सकती है। बता दें कि अमेज के मौजूदा मॉडल में 7 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दिए गए हैं। नई टचस्क्रीन बड़ी होगी और इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिल सकती है।
सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
हाल ही में जारी हुए अमेज के इंटीरियर डिजाइन स्कैच में होंडा ने सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिखाया गया है जो कि होंडा सिटी में दी गई यूनिट जैसा लग रहा है। अमेज में भी ये फीचर होंडा सिटी सेडान से लिया जा सकता है। डिजाइन स्कैच में नजर आ रही ये एक कलर्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले हो सकती है।
वायरलेस फोन चार्जर
होंडा सिटी के टॉप वेरिएंट वीएक्स में वायरलेस फोन चार्जर का फीचर दिया गया है। ये सुविधाजनक फीचर पहली बार 2024 अमेज में भी नजर आ सकता है जो कि केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया जा सकता है।
सनरूफ
अब नई मारुति डिजायर में सिंगल पेन सनरूफ का फीचर दे दिया गया है ततो अब इसके मुकाबले में आने वाली नई होंडा अमेज में भी ये फीचर पेश किया जा सकता है। ये सनरूफ होंडा सिटी के वीएक्स वेरिएंट से ली जा सकती है।
6 एयरबैग्स
होंडा सिटी में 6 एयरबैैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अब न्यू जनरेशन होंडा अमेज में भी 6 एयरबैग्स हर वेरिएंट में दिए जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो अमेज में पहली बार 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
नई अमेज के इंंटीरियर डिजाइन स्कैच में जो हमनें एक महत्वपूर्ण चीज नोटिस की वो थी सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर लेन कीप असिस्ट इंडिकेटर। इसे देखकर माना जा रहा है कि अपकमिंग अमेज में सिटी सेडान की तरह एडीएएस दिया जा सकता है जिसके तहत लेन कीप असिसट और फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
होंडा अमेज 2024 मॉडल के डिजाइन स्कैच में ए पिलर पर दो ट्वीटर नजर आए थे जिससे ये माना जा रहा है कि नई अमेज में 4 स्पीकर्स के साथ एक ज्यादा प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जाएगा। ये भी हो सकता है कि इसमें सिटी सेडान की तरह 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है।
तो ये थे 2024 होंडा अमेज में संभावित तौर पर दिए जाने वाले वो फीचर्स जो सिटी सेडान से लिए जा सकते हैं। होंडा न्यू जनरेशन अमेज को 4 दिसंबर के दिन लॉन्च करेगी जिसकी शुरूआती कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से होगा।
यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful