• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज में नजर आ सकते हैं सिटी सेडान वाले ये 7 फीचर्स

प्रकाशित: नवंबर 14, 2024 12:41 pm । भानुहोंडा अमेज

  • 828 Views
  • Write a कमेंट

2024 होंडा अमेज के डिजाइन स्कैच सामने आ चुके हैं जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इसके इंटीरियर टीजर स्कैच को देखें तो इसमें फीचर और डैशबोर्ड का लेआउट होंडा सिटी जैसे होंगे। आगे जानिए नई अमेज में वो कौनसे फीचर्स मिल सकते हैं जो होंडा सिटी में दिए गए हैं। 

बड़ी टचस्क्रीन

2024 Honda Amaze can get a bigger touchscreen

होंडा सिटी के मौजूदा मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो कि 2024 होंडा अमेज में भी दी जा सकती है। बता दें कि अमेज के मौजूदा मॉडल में 7 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दिए गए हैं। नई टचस्क्रीन बड़ी होगी और इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिल सकती है। 

सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

2024 Honda Amaze can get a semi-digital driver's display from Honda City

हाल ही में जारी हुए अमेज के इंटीरियर डिजाइन स्कैच में होंडा ने सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिखाया गया है जो कि होंडा सिटी में दी गई यूनिट जैसा लग रहा है। अमेज में भी ये फीचर होंडा सिटी सेडान से लिया जा सकता है। डिजाइन स्कैच में नजर आ रही ये एक कलर्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले हो सकती है। 

वायरलेस फोन चार्जर

2024 Honda Amaze can get a wireless phone charger from Honda City

होंडा सिटी के टॉप वेरिएंट वीएक्स में वायरलेस फोन चार्जर का फीचर दिया गया है। ये सुविधाजनक फीचर पहली बार 2024 अमेज में भी नजर आ सकता है जो कि केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया जा सकता है। 

सनरूफ

2024 Honda Amaze can get a sunroof from Honda City

अब नई मारुति डिजायर में सिंगल पेन सनरूफ का फीचर दे दिया गया है ततो अब इसके मुकाबले में आने वाली नई होंडा अमेज में भी ये फीचर पेश किया जा सकता है। ये सनरूफ होंडा सिटी के वीएक्स वेरिएंट से ली जा सकती है। 

6 एयरबैग्स

2024 Honda Amaze can get six airbags from Honda City

होंडा सिटी में 6 एयरबैैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अब न्यू जनरेशन होंडा अमेज में भी 6 एयरबैग्स हर वेरिएंट में दिए जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो अमेज में पहली बार 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा। 

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

2024 Honda Amaze can get some ADAS features from the City sedan

नई अमेज के इंंटीरियर डिजाइन स्कैच में जो हमनें एक महत्वपूर्ण चीज नोटिस की वो थी सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर लेन कीप असिस्ट  इंडिकेटर। इसे देखकर माना जा रहा है कि अपकमिंग अमेज में सिटी सेडान की तरह एडीएएस दिया जा सकता है जिसके तहत लेन कीप असिसट और फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 

प्रीमियम ऑडियो सिस्टम

2024 Honda Amaze interior design sketch

होंडा अमेज 2024 मॉडल के डिजाइन स्कैच में ए पिलर पर दो ट्वीटर नजर आए थे जिससे ये माना जा रहा है कि नई अमेज में 4 स्पीकर्स के साथ एक ज्यादा प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जाएगा। ये भी हो सकता है कि इसमें सिटी सेडान की तरह 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। 

2024 Honda Amaze exterior design sketch

तो ये थे 2024 होंडा अमेज में संभावित तौर पर दिए जाने वाले वो फीचर्स जो सिटी सेडान से लिए जा सकते हैं। होंडा न्यू जनरेशन अमेज ​को 4 दिसंबर के दिन लॉन्च करेगी जिसकी शुरूआती कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से होगा। 

यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience