महिन्द्रा स्कॉर्पियो एस9 लॉन्च, कीमत 13.99 लाख रूपए
संशोधित: नवंबर 13, 2018 03:43 pm | dhruv attri | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 60 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो का नया पावरफुल वेरिएंट एस9 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। स्कॉर्पियो रेंज में इसे एस7 और एस11 वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। यह एस7 से 62,000 रूपए महंगी और एस11 2डब्ल्यूडी वेरिएंट से 1.15 लाख रूपए सस्ती है।
कीमत
- एस7: 13.37 लाख रूपए
- एस9: 13.99 लाख रूपए
- एस11: 15.14 लाख रूपए
महिन्द्रा स्कॉर्पियो एस9 में 2.2 लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन लगा है, जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, फ्रंट फॉग लैंप्स, एंटी-थिफ्ट वार्निंग और पेनिक ब्रेक इमोब्लिाइज़र जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंफर्ट के लिए इस में फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, कुशन सस्पेंशन और एंटी-रोल टेक्नोलॉजी, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूज़ कंट्रोल, हाइड्रॉलिक असिस्ट बोनट और बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इनके अलावा जीपीएस नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 6.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टेटिक-बेंडिंग प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी लाइट गाइड जैसे फीचर भी इस में दिए गए हैं।
महिन्द्रा एस9 में एस7 के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, वहीं एस11 से तुलना की जाए तो इस में कुछ फीचर का अभाव खलता है। इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- ऑटो हैडलैंप्स
- रेन-सेंसिंग वाइपर
- अलॉय व्हील
- फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री
- रिवर्स पार्किंग कैमरा, डायनामिक असिस्ट के साथ
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
यह भी पढें : अपडेट टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टीवो से उठा पर्दा