अपडेट टोयोटा फॉर्च्यून र टीआरडी स्पोर्टीवो से उठा पर्दा
प्रकाशित: नवंबर 13, 2018 12:49 pm । raunak । टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 20 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने थाइलैंड में अपडेट फोर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टीवो से पर्दा उठाया है। इसे टीआरडी स्पोर्टीवो 2 नाम दिया गया है। इसके बाहरी डिजायन और केबिन में कुछ अहम बदलाव हुए हैं जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। इसे दो कलर पर्ल व्हाइट और एटिट्यूड ब्लैक में पेश किया गया है।
टीआरडी स्पोर्टीवो 2 की खासियतें...
- पहले से ज्यादा स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर
- डार्क फिनिश ग्रिल और नए फॉग लैंप्स
- 20 इंच टीआरडी व्हील
- स्टेनलैस स्टील टीआरडी एग्जॉस्ट मफलर
- ग्लोसी ब्लैक रूफ, पर्ल व्हाइट कलर कोम्बिनेशन के साथ
- स्पोर्टी ब्लैक और रेड लैदर अपहोल्स्ट्री
- प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम
- स्पोर्टी दिखने वाला टीआरडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- स्टार्ट-स्टॉप बटन, फ्लोर मैट, स्मार्ट की और डोर सिल पर टीआरडी बैजिंग
- टीआरडी सस्पेंशन सिस्टम
टोयोटा ने सितंबर 2017 में टीआरडी स्पोर्टीवो वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था। ऐसे में हमे नहीं लगता कि कंपनी अभी इसका अपडेट वर्जन पेश करेगी। भारत में अपडेट टीआरडी स्पोर्टीवो को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। अपडेट स्पोर्टीवो के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं कम हैं।
मौजूदा टीआरडी स्पोर्टीवो की बात करें तो यह स्टैंडर्ड 2.8 लीटर 4x2 वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रूपए महंगी है। अगर कंपनी अपडेट वर्जन को भारत लाती है तो यह भी करीब स्टैंडर्ड वेरिएंट से 1.5 लाख रूपए तक महंगी होगी।
यह भी पढें : इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस को नया और अलग अंदाज देगी ये खास किट