2025 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हीलबेस) भारत में लॉन्च, कीमत 62.60 लाख रुपये
2025 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हीलबेस) केवल एक 330 एलआई एम स्पोर्ट वेरिएंट में उपलब्ध है
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में अडेप्टिव एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, क्रोम फिनिश्ड बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल, और ग्लोसी ब्लैक फिनिश रियर डिफ्यूजर शामिल है।
-
केबिन में नए एसी वेंट्स दिए गए हैं जबकि डैशबोर्ड का ओवरऑल लेआउट पहले जैसा ही है।
-
इसमें दो कर्व्ड डिस्प्ले, 3-जोन एसी, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), पार्क असिस्ट, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 258 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो महज 6.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है।
-
इस साल के आखिर में इसका डीजल वर्जन पेश किया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भारत में कंपनी की सबसे लोकप्रिय सेडान कार में से एक है। अब 3 सीरीज लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन को नया 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है, और इसकी कीमत 62.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है, जो 2024 मॉडल से 2 लाख रुपये ज्यादा है। यह एक एम स्पोर्ट वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें कुछ स्पोर्टी एम स्पोर्ट डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। यहां देखिए नई 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी में क्या कुछ खास मिलता है:
डिजाइन में बदलाव नहीं
2025 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी के एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बड़े अपडेट नहीं हुए हैं। इसकी हेडलाइट को अडेप्टिव एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट के साथ अपग्रेड किया गया है, जबकि इसमें पहले की तरह क्रोम फिनिश सिग्नेचर बीएमडल्यू किडनी ग्रिल, और ग्लोस ब्लैक फिनिश रियर डिफ्यूजर दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ने 2025 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी को चार एक्सटीरियर कलर: मिनिरल व्हाइट, स्काईस्क्रेपर ग्रे, एम कार्बन ब्लैक और आर्कटिक रेस ब्लू में पेश किया है।
केबिन में हुए हैं मामूली अपडेट
2025 3 सीरीज के केबिन में नए एसी वेंट्स दिए गए हैं, हालांकि इसके डैशबोर्ड का लेआउट काफी हद तक पहले जैसा ही है। इसकी सीटों पर वर्नास्का कॉन्येक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और स्टीयरिंग व्हील पर एम स्पोर्ट लेदरेट रैपिंग चढी है।
इसकी फीचर लिस्ट में कोई बड़े अपडेट नहीं हुए हैं। इसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड डिस्प्ले (12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच टचस्क्रीन), 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 3-जोन एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें कुछ लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट शामिल है।
इनके अलावा इसमें 6 एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) और पार्क असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
पहले वाले टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध
बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी 2025 मॉडल में पहले वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देना बरकरार रखा है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन |
पावर |
258 पीएस |
टॉर्क |
400 एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा) |
6.2 सेकंड |
जो लोग डीजल वर्जन लेना चाहते हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीएमडब्ल्यू इस साल के आखिर में इसे पेश करेगी।
कंपेरिजन
भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज सी क्लास और ऑडी ए4 से है।