Login or Register for best CarDekho experience
Login

ज्यादा पावरफुल बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ नज़र आई जीप कंपास 

संशोधित: दिसंबर 09, 2019 01:48 pm | nikhil | जीप कंपास 2017-2021
  • वर्तमान में कंपास का 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड बीएस4 पेट्रोल इंजन 163पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।
  • बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट के साथ कंपास का पेट्रोल इंजन 170पीएस की पावर देगा।
  • इस अपग्रेड के चलते कंपास के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 15,000-20,000 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।

वर्तमान में जीप कंपास एसयूवी दो इंजन क्रमशः 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध है। अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लगने के बाद भी कंपनी इन दोनों इंजन की बिक्री जारी रखेगी। कंपास ट्रेलहॉक में जीप ने इसके 2.0-लीटर डीजल इंजन को बीएस6 मानकों पर अपडेट कर पेश कर दिया था। अब कंपनी इसके 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन को इन नए एमिशन स्टैंडर्ड्स पर अपग्रेड करने में जुटी है। हाल ही में कंपास को बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान मिली तस्वीरों से स्पष्ट है कि कंपास का यह इंजन इसके मौजूदा बीएस4 फॉर्म से ज्यादा पावरफुल होगा। वर्तमान में यह 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन कड़े बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों पर अपडेट के साथ कार के पावर को भी 7 पीएस तक बढ़ाया गया है। हालांकि, इंजन के टॉर्क आउटपुट को पहले के समान ही रखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपास ट्रेलहॉक में मिलने वाला 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन भी 170 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है।

एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और किया सेल्टोस जैसी नई कारों की लॉन्च से बढ़े हुए कम्पटीशन को देखते हुए उम्मीद है कि जीप अगले साल तक कंपास का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च करेगी। वहीं, कंपास के मुकाबले वाली महिंद्र एक्सयूवी500 का भी अगले साल नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल लॉन्च होना है।

वर्तमान में जीप कंपास के पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 14.99 से 21.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड के चलते इनकी रेट 15,000 से 20,000 रुपये तक बढ़ सकती है।

सौजन्य (फोटो)

साथ ही पढ़ें: ब्राज़ील में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई जीप की 7-सीटर एसयूवी, जानिए भारत में कब लॉन्च होगी ये कार

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 209 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत