15 दिसंबर को आएगी ये शानदार मिनी, जानिये खासियतें
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2016 12:52 pm । raunak । मिनी कूपर क्लबमैन
- 19 Views
- Write a कमेंट
जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी मिनी की भारत में नई पेशकश क्लबमैन होगी, इसे 15 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। क्लबमैन से पहले इसी साल मार्च में मिनी कन्वर्टेबल लॉन्च हुई थी। यहां हम जानेंगे भारत आने वाली मिनी क्लबमैन से जुड़ी दिलचस्प और खास बातों के बारे में।
अब तक की सबसे बड़ी मिनी
क्लबमैन, अब तक की सबसे बड़ी मिनी कार है। नई क्लबमैन में एक्स्ट्रा डोर दिए गए हैं, कद-काठी के मामले में यह पहले से ज्यादा संतुलित नज़र आती है। 5-डोर मिनी क्लबमैन 270 एमएम ज्यादा लंबी और 90 एमएम ज्यादा चौड़ी है, इसके व्हील बेस को भी पहले के मुकाबले 100 एमएम बढ़ाया गया है। यह एक प्रॉपर 5-सीटर कार है। इस में 360 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे 1,250 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
कद-काठी
- लंबाईः 4,253 एमएम
- चौड़ाईः 1,800 एमएम
- व्हीलबेसः 2,670 एमएम
दो हिस्सों में बंटा बूट गेट
क्लबमैन के डिजायन का अहम हिस्सा इसका बूट गेट भी है। यह बूट गेट दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसके बूट को चार तरीकों, रिमोट-की (चाभी), बंपर के नीचे लगे सेंसर, डैशबोर्ड पर दिए बटन/लीवर और मैनुअली खोल सकते हैं।
सबसे ज्यादा गियर वाली मिनी
मिनी क्लबमैन, सबसे ज्यादा गियर वाली मिनी कार है। क्लबमैन में बीएमडब्ल्यू का 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन, क्लबमैन के कूपर एस, एसडी और डी वर्जन में मिलेगा।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूपर एस में 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 192 पीएस और टॉर्क 280 एनएम है। कूपर डी में 150 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर ट्विन पावर टर्बो डीज़ल इंजन मिलेगा। इनके अलावा कंपनी क्लबमैन के ऑल4 (ऑल व्हील ड्राइव) वेरिएंट और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन वाले एसडी वेरिएंट को भी यहां उतार सकती है। इस वेरिएंट की ताकत 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है।
भारत में सबसे महंगी मिनी
क्लबमैन, भारतीय बाज़ार में बिकने वाली सबसे महंगी मिनी होगी। इसकी कीमत 40 लाख रूपए के करीब हो सकती है। यह मिनी कारों की रेंज में सबसे ऊपर पोजिशन होगी। इस के मुकाबले में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है।
0 out ऑफ 0 found this helpful