क्या हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से सस्ती होगी एमजी जेडएस ईवी, लॉन्च से पहले जानिए इसके दाम!
संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:27 pm | स्तुति | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022
- 443 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
एमजी मोटर्स (MG Motors) अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को भारत में 27 जनवरी को लॉन्च करेगी। कुछ समय पहले तक कंपनी इसकी एडवांस बुकिंग भी ले रही थी, लेकिन 17 जनवरी से इसकी बुकिंग बंद कर दी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) से होगा।
एमजी जेडएस ईवी को शुरूआत में देश के पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में बेचा जाएगा। एमजी जेडएस ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जिसे 44.5 किलोवॉट-ऑवर की बैटरी पैक से पावर मिलेगी। यह मोटर 143 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 8.5 सेकंड में पा लेती है। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 300 किलोमीटर से ज्यादा सफर तय करने में सक्षम होगी। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
यह भी पढे़ं : एमजी जेडएस ईवी: जानिए वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी
जेडएस ईवी के साथ 7.4 किलोवॉट का चार्जर दिया जाएगा। इस चार्जर के जरिए यह इलेक्ट्रिक कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। यह अपकमिंग कार 50 किलोवॉट का डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करेगी। फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी।
यह भी पढे़ं : एमजी जेडएस ईवी के साथ मिलेगी 5 साल की अनलिमिटेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस
हमारे ऑटो एक्सपर्ट ने कार के फीचर्स और इसकी खासियतों के आधार पर वेरिएंट वाइज संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, तो एमजी जेडएस ईवी की प्राइस कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है ये जानेंगे यहां:-
एमजी जेडएस ईवी |
कीमत |
एक्साइट |
22.99 लाख रुपए |
एक्सक्लूसिव |
23.99 लाख रुपए |
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दी गई सभी कीमतें एक अनुमान है। कंपनी द्वारा तय की गई प्राइस से यह अलग हो सकती है।
यह भी पढे़ं : यूरो एनकैप में एमजी जेडएस ईवी को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
जेडएस ईवी का बेस वेरिएंट फीचर लोडेड होगा। इसमें ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव में पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 फ़िल्टर के साथ एयर प्यूरीफायर और आईस्मार्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
एमजी जेडएस ईवी के कंपेरिजन में आने वाली कारों की कीमत कुछ इस प्रकार है:-
|
टाटा नेक्सन ईवी |
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक |
कीमत |
15 लाख रुपए से 17 लाख रुपए* |
23.72 लाख रुपए से 23.91 लाख रुपए |
यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020: एमजी के पवेलियन में नज़र आ सकती हैं ये 4 एसयूवी
0 out ऑफ 0 found this helpful