• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020: एमजी मोटर्स शोकेस करेगी 5जी कॉकपिट से लैस विज़न-आई एमपीवी कॉन्सेप्ट

प्रकाशित: जनवरी 17, 2020 06:46 pm । भानु

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

  • एमजी विज़न-आई ऑटोनॉमस कॉन्सेप्ट में दिया गया है बिना स्क्रीन वाला 5-जी स्मार्ट कॉकपिट 
  • विजन आई को 2019 शंघाई ऑटो शो में पहली बार किया गया था शोकेस
  • इंडियन ऑटो एक्सपो में एमजी द्वारा शोकेस किया जाने वाला यह पहला कॉन्सेप्ट होगा
  • क्लासिक मॉडल्स, इलेक्ट्रिक मॉडल, मौजूदा मॉडल और फ्यूचर कॉन्सेप्ट समेत कुल 14 मॉडल डिस्प्ले करेगी एमजी मोटर्स

एमजी मोटर्स पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो में शिरकत करने जा रही है। ऐसे में अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी कुल 14 मॉडल्स को शोकेस करेगी। 

ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने वाले इन 14 मॉडल्स में कंपनी के क्लासिक ब्रिटिश मॉडल और फ्यूचर इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस मोबिलिटी मॉडल्स शामिल हैं। एमजी काफी सारे सेगमेंट्स को कवर करते हुए इस शो में एसयूवी जैसी दिखने वाली हैचबैक, एमपीवी और सेडान शोकेस करेगी। साथ ही कंपनी अपकमिंग टाटा ग्रेविटास के कंपेरिजन में आने वाली 6-सीटर हेक्टर (6 Seater Hector), मैक्सस डी90 (Maxus D90), ज़ेडएस और बाउजून आरएस3 ( Baojun RS3) जैसी एसयूवी भी शोकेस करेगी। 

और पढ़े ये भी:जल्दी कीजिए! बंद होने वाली है एमजी जेडएस ईवी की बुकिंग

कंपनी द्वारा विजन आई (Vision-i) नाम के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया जाएगा, इसे पहली बार 2019 शंघाई मोटर-शो में रोवी विज़न-आई के नाम से शोकेस किया गया था। माना जा रहा है कि 2020 ऑटो एक्सपो में यह कॉन्सेप्ट आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को किसी एमपीवी कार जैसी स्टाइलिंग, एसयूवी जैसा ग्राउंड क्लीयरेंस और केवल 4 सीटों का ही ऑप्शन दिया गया है। विज़न-आई की सबसे खास बात इसका 5जी से लैस जीरो स्क्रीन स्मार्ट कॉकपिट है। इसमें ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह कार सेंसर की मदद से खुद-ब-खुद चल सकती है और आप इस कार को कमांड भी दे सकते हैं। आपको बता दें कि हेक्टर एसयूवी का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी 5जी ई-सिम से लैस है। भारत में इस तरह के कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन फॉर्म में तैयार कर लॉन्च किया जाना बहुत ही मुश्किल है। वैसे भी एमजी मोटर्स की भारत में 2021 तक केवल एसयूवी कारें ही लॉन्च करने की योजना है।

यह भी देखें: ऑटो एक्सपो 2020: एमजी के पवेलियन में नज़र आ सकती हैं ये 4 एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience