एमजी मोटर्स ने शुरू की हेक्टर की डिलेवरी
संशोधित: जुलाई 16, 2019 11:34 am | भानु | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 533 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स की हेक्टर एसयूवी को बुक करा चुके ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने शनिवार 13 जुलाई से ग्राहकों को कार की डिलेवरी देना शुरू कर दिया है। हेक्टर 12.18 लाख रुपये से लेकर 16.88 लाख रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार लॉन्च से पहले ही कार की 10,000 यूनिट से ज्यादा बुकिंग हो चुकी थी। फिलहाल इस कार पर विभिन्न इंजन विकल्पों और शहरों के आधार पर 7 महीने का लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का विकल्प भी दिया गया है। एमजी हेक्टर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
एमजी हेक्टर चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। यह एक फीचर लोडेड एसयूवी है जिसमें 10.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ ई-सिम का फीचर दिया गया है। इस फीचर से हेक्टर इंटरनेट के जरिए कनेक्ट रहती है। यह फीचर रिमोट ऑपरेशन, जियोफेंसिंग और कई सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा आईस्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कार का एसी ऑन/ऑफ, डोर लॉक/अनलॉक, सनरूफ और टेलगेट खोलने व बंद किए जाने की सुविधा भी मिलेगी। सेफ्टी के लिहाज से इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट (बीए), रिवर्स पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कार के टॉप वेरिएंट (शार्प) में सनरूफ, हीटेड ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर टेलगेट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और कुल 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं।
मुख्यत: एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है। कीमत के लिहाज़ से इस कार के निचले वेरिएंट का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर कलर ऑप्शन: जानिए कौनसा रहेगा बेहतर