• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर कलर ऑप्शन: जानिए कौनसा रहेगा बेहतर

प्रकाशित: जुलाई 05, 2019 04:32 pm । सोनूएमजी हेक्टर 2019-2021

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर भारत में 12.18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में उतारा है। यह पेट्रोल, पेट्रोल-माइल्ड हाइब्रिड और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प रखा गया है। हेक्टर को खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक और चीज अहम है, वो है इसका कलर। तो बता दें कि एमजी हेक्टर पांच मोनोटोन कलर में उपलब्ध है, आपके लिए कौनसे कलर की हेक्टर रहेगी ज्यादा बेहतर ये जानेंगे यहांः- 

कैंडी व्हाइट

देश में आधिकांश लोग सफेद कलर की कार खरीदना पसंद करते हैं। एमजी हेक्टर का कैंडी व्हाइट कलर शेड काफी ग्लोसी और लग्जरी लगता है। जब आप कार के बाहरी डिजाइन में इस्तेमाल हुए क्रोम पर नजर डालेंगे तो इसका सफेद कलर आपको काफी प्रीमियम अहसास देगा। दूसरे कलर ऑप्शन की तुलना में इस कलर वाली कार की री-सेल वैल्यू भी अच्छी मिलती है। 

स्टारी ब्लैक

अगर आप ऐसा कलर चाहते हैं जिस पर सबकी निगाहें पड़े तो आप स्टारी ब्लैक चुनें। यह कलर कार के क्रोम हाइलाइटर के साथ बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट इफेक्ट देता है। 

MG Hector Accessories To Add Some More Bling!

अरोरा सिल्वर

सिल्वर कलर की कार दो तरह से बेहतर है। पहला ये कि यह आंखों को नहीं चुभता, दूसरा ये जल्दी गंदा नहीं होता। अगर आप यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि कौनसा कलर चुनें, तो आप अरोरा सिल्वर कलर की हेक्टर ले सकते हैं। 

ग्लेज रेड

नई कार खरीदने वालों को यह कलर काफी पसंद आएगा। यह इस एसयूवी का फ्लैगशिप कलर है। कंपनी ने हेक्टर एसयूवी के सभी प्रमोशन में इसी कलर की कार को दिखाया है। अगर आप हेक्टर से डिजाइन से प्रभावित हुए हैं तो आपको यह कलर ज्यादा पसंद आएगा। 

MG Hector: First Drive Review: Petrol & Diesel

बर्गन्डी रेड

अगर आपको रेड कलर पसंद है, लेकिन ग्लेज रेड नहीं लेना तो आपके लिए यह कलर सही साबित हो सकता है। 

हमारी राय

हमें बर्गन्डी रेड कलर ज्यादा पसंद आया। यह यूनिक कलर है, जो आपको इस सेगमेंट में सबसे अलग रखेगा। 

हम उम्मीद करते हैं कि एमजी मोटर्स जल्द ही हेक्टर को ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी उतारेगी। हेक्टर के मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और टाटा हैरियर पहले से ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध है, ऐसे में आने वाले समय में एमजी मोटर्स भी हेक्टर एसयूवी को ड्यूल-टोन कलर में उतार सकती है।

यह भी पढें : जानें एमजी हेक्टर पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर 2019-2021

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience