जीप कंपास को टक्कर देगी एमजी मोटर की पहली कार
एमजी मोटर ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह भारत में सबसे पहले एसयूवी उतार सकती है। अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह सबसे पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी को यहां उतारेगी। फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति विटारा ब्रेज़ा की तरह यह सब 4-मीटर एसयूवी नहीं होगी। यह चार मीटर से लंबी होगी। भारत में इसे मई-जून 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में एमजी मोटर की सबसे पहले कौन सी एसयूवी दस्तक देगी, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पिछले लंबे समय से भारत के ऑटो सेक्टर में चर्चाएं हैं कि कंपनी यहां जेडएस और जीएस फेसलिफ्ट को उतार सकती है। वहीं कंपनी की मानें तो वह भारत में पूरी तरह से नए मॉडल को उतारना चाहती है। भारत में साल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने वाले हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी यहां बीएस-6 मानकों वाले इंजन से लैस कार उतार सकती है।
चर्चाएं हैं कि एमजी एसयूवी में सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा फीचर मिलेंगे। कारों की लागत को कम रखने के लिए इन्हें 80 फीसदी तक भारत में तैयार किया जाएगा। एमजी मोटर की पहली एसयूवी की कीमत 13 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से हो सकता है।
यह भी पढें : एमजी मोटर इंडिया की वेबसाइट हुई लाइव