एमजी मोटर के फ्यूचर प्लान से उठा पर्दाः कंपनी हर तीन से छह महीने में लॉन्च करेगी एक नई कार
जॉइंट वेंचर के तहत जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया भारत में प्लग-इन हाइब्रिड कारें लॉन्च करेगी
-
जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एमजी मोटर के जॉइंट वेंचर को ‘जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' नाम दिया गया है।
-
कंपनी की योजना अपनी मौजूदा प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 लाख यूनिट से प्रति वर्ष 3 लाख कार तक पहुंचना है।
-
इस जॉइंट वेंचर के तहत सितंबर 2024 से हर तीन से छह महीने में एक नई कार को उतारा जाएगा।
-
कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिफाइड मॉडल उतारने पर रहेगा जिनमें प्लग-इन हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी।
-
एमजी ने इस साल दो नए लॉन्च की पुष्टि कर दी है जिनमें एक एमपीवी कार भी हो सकती है।
-
इस इवेंट में एमजी साइबरस्टर कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया गया, लेकिन इसकी लॉन्चिंग अभी कंफर्म नहीं हुई है।
एमजी मोटर के स्वामित्व वाली शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (सियाक) ने भारत में एमजी का बिजनेस बढ़ाने के लिए 2023 के आखिर में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर किया। अब इस जॉइंट वेंचर को जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम दिया गया है। इस नई पहचान के साथ एमजी ने अपने भारत के फ्यूचर प्लान से उठाया है जिसमें कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल्स उतारने पर फोकस रखा है।
कई एमजी कारें आने वाली है
कंपनी की इस साल सितंबर से हर तीन से छह महीने में एक नई कार उतारने की योजना है। इस साल दो नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं, लेकिन अभी तक इनकी डिटेल्स सामने नहीं आई है। एमजी 2.0 प्लान के तहत ये नई कारें भारत में ही तैयार की जाएंगी और इन्हें कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
एमजी साइबरस्टर इंडिया डेब्यू
इसी दौरान एमजी ने साइबरस्टर कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाया। यह एक 2-सीटर इलेक्ट्रिक रोडस्टर है जिसे पहली बार 2023 की शुरुआत में चीन में शोकेस किया गया था। ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर की शुरुआत छोटी कनवर्टिबल स्पोर्ट्स कारों से हुई थी और साइबरस्टर कंपनी का फ्यूचर आईकॉन हो सकता है।
प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर से एमजी मोटर इंडिया को अपने अपकमिंग मॉडल की ज्यादा से ज्यादा लोकल मैन्युफैक्चरिंग में मदद मिलेगी जिससे इन्हें अग्रेसिव प्राइस पॉइंट पर उतारा जा सकेगा। इसके साथ ही इस पार्टनरशिप का अहम फोकस क्लिन मोबिलिटी पर भी है जिसके तहत भारत में ज्यादा से ज्यादा प्लग-इन हाइब्रिड कारें उतारी जाएंगी। भारत में इस टेक्नोलॉजी वाली कारों पर फिलहाल सरकार कोई सब्सिडी नहीं दे रही है, लेकिन प्योर ईवी के बजाय ऐसी कारों की ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि प्योर ईवी का इंफ्रास्टक्चर अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है और चार्जिंग इंफ्रास्टक्चर सेटअप करना काफी महंगा है। इस जॉइंट वेंचर के तहत एमजी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी को सालाना एक लाख यूनिट से बढ़ाकर 3 लाख यूनिट तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सरकार ने नई ईवी पॉलिसी को दी मंजूरी: इंपोर्ट टैक्स कम किया, टेस्ला की भारत में एंट्री हुई आसान
जेएसडब्ल्यू और एमजी जॉइंट वेंचर हाइलाइट्स
इस जॉइंट वेंचर में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि सियाक अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट से सपोर्ट कर रहा है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत के कार बाजार में नई पहल करना है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोकल सोर्सिंग करना, चार्जिंग इंफ्रास्क्चर को बेहतर करना, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना, और ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस करते हुए नए व्हीकल तैयार करना और उन्हें मार्केट में उतारना है।
सियाक और जेएसडब्ल्यू ने नई कनेक्टेड ईवी और आईसीई व्हीकल्स के लिए भारत में एक स्मार्ट और सस्टेनेबल ऑटोमोटिक ईकोसिस्टम बनाने के लिए मिलकर काम करने की भी योजना बनाई है। इस जॉइंट वेंचर का उद्देश्य नए मॉडल्स के लिए सियाक की ऑटोमोटिव एक्सपर्टिज और बी2बी व बी2सी सेक्टर में जेडएसडब्ल्यू ग्रुप की अच्छी पकड़ और मजबूत सप्लाई चेन का लाभ उठाना है।
साइबरस्टर कॉन्सेप्ट से जुड़ी खास बातें
यह टेस्ला रोडस्टर को टक्कर देने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। एमजी की योजना इसे 2024 में यूरोपियन मार्केट में पेश करने की है और यूके में इस कार को पहले ही शोकेस किया जा चुका है।
साइबरस्टर में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक, दो इलेक्ट्रिक मोटर (प्रत्येक एक्सल पर एक), और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। एमजी ने साइबरस्टर के सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन की भी योजना बनाई है, जिसमें छोटा बैटरी पैक दिया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक कंपनी ने साझा नहीं की है।
आप एमजी के अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध ईवी और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल में से यहां किसे देखना पसंद करेंगे? हमें अपने विचार कमेंट में बताएं।