Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में एमजी विंडसर ईवी को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने कई तरह के इनिशिएटिव्स किए पेश, जानिए इनके बारे मेंं

प्रकाशित: अगस्त 06, 2024 06:53 pm । भानुएमजी जेडएस ईवी

हाल ही में आयोजित हुए एक इवेंट मेंं एमजी ने काफी सारे इनिशिएटिव्स पेश किए जिससे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद को बढ़ावा मिल सके। इन इनिशिएटिव्स के जरिए लोगों को नई ईवी टेक्नोलॉजी और ईवी कस्टमर्स को मिल रही चुनौतियों के बारे में अवगत किया जाएगा। इन इनिशिएटिव्स पर एक एक कर डालिए नजर:

ईहब एप

ईहब एक चार्जिंग लोकेटर एप्लिकेान है जो एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एमजी ने इसके लिए अदानी टोटल एनर्जीज लिमिटेड (एटीईएल), बीपीसीएल, चार्जजोन, ग्लिडा, एचपीसीएल, जियो-बीपी, शेल, स्टेटिक और जियोन जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है जिससे देश में उपलब्ध चार्जिंग नेटवर्क का एसेस मिलेगा। ईवी ओनर्स ना सिर्फ इस एप के जरिए चार्जिंग स्टेशंस लोकेट कर सकेंगे बल्कि इससे वो अपने रूट में मौजूद चार्जर्स की उपलब्धता के अनुसार ट्रिप प्लान कर सकेंगे। ये एप सलेक्ट की गई लोकेशन में उपलब्ध स्लॉट के बारे में भी बताएगी। इसके अलावा यूजर्स इसी एप के जरिए स्लॉट रिजर्व कर सकेंगे और ईहब एप से ही पेमेंट कर सकेंगे।

प्रोजेक्ट रिवाईव

किसी ईवी का बैटरी पैक काफी महंगा होता है और ये अहम कंपोनेंट्स में शुमार है। किसी भी ईवी की बैटरी को रिसाइकिल किया जा सकता है और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के काम में लिया जा सकता है। एमजी ने इसके लिए एलओएचयूएम और एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ कोलेबोरेशन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत बैटरियों को सोलर एनर्जी के काम मे लिया जाएगा। इससे फिर शहरों और गांवो में बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।

एमजी-जिओ इनोेवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म (एमजी-जिओ आईसीपी)

​एमजी ने नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए जिओ के साथ पार्टनरशिप की है जिसे इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्रोग्राम नाम दिया गया है। आने वाले समय में ये फीचर एमजी की इलेक्ट्रिक कारों में दिया जाएगा जिसकी शुरूआत विंडसर ईवी से होगी। ये कनेक्टिविटी प्रोग्राम इन कार इंफोटेनमेंट और एंटरटेनमेंट के ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर काम करेगा। इसके जरिए कस्टमर्स कई तरह की ओटीटी एप्स,गेम्स और एआई पावर्ड वॉइस रिक्ग्निशिन सिस्टम का एसेस मिल सकेगा। ये वॉइस रिक्ग्निशिन सिस्टम भारत की 11 भाषाओं को सपोर्ट भी करेगा।

ईवीपीडिया

ईवीपीडिया एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है जिसका फोकस इलेक्ट्रिक कार और टेक्नोलॉजी पर है। र्ईवी एजुकेशन के अलावा ईवीपीडिया में कॉस्ट ऑफ ओनरशिप कैलकुलेटर्स,गवर्नमेंट पॉलिसी और पब्लिकेशन और रिसर्च पेपर्स का प्रैक्टिकल टूल बनेगा। ईवीपीडिया के जरिए यूजर्स इंटरेक्टिव डिस्प्ले,एजुकेशनल वीडियोज और लाइव डेमोन्स्ट्रेशन के जरिए ईवी टेक्नोलॉजी को एक्सप्लोर कर पाएंगे।

तो ये थे एमजी मोटर इंडिया के भारत में 4 मुख्य इनिशिएटिव्स। बता दें किक एमजी की भारत में फिलहाल दो इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट र्ईवी और जेडएस ईवी उपलब्ध है और अब कंपनी के लाइनअप में विंडसर ईवी भी शामिल होगी।

Share via

एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत