• English
  • Login / Register

ऑन-रोड परफॉर्मेंस और माइलेज कंपेरिज़न : एमजी हेक्टर Vs किया सेल्टोस टर्बो-पेट्रोल

संशोधित: अक्टूबर 15, 2019 05:07 pm | स्तुति | एमजी हेक्टर 2019-2021

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस ने इसी साल भारत के कार बाजार में दस्तक दी है और ये दोनों ही कारें कंपनियों के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई हैं। इन दोनों कारों को आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनके कुछ वेरिएंट की कीमत भी लगभग एक समान है। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इनमें से किस कार को चुना जाए। हमने इन दोनों कारों के टर्बो-पेट्रोल मॉडल का ऑन-रोड परफॉर्मेंस और माइलेज कंपेरिज़न किया है, जो आपको बेहतर कार चुनने में मदद करेगा।

 

एमजी हेक्टर 

किया सेल्टोस 

इंजन 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड 

1.4- लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

143 पीएस 

140 पीएस 

टॉर्क 

250 एनएम

242 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी 

6-स्पीड एमटी 

एआरएआईमाइलेज 

15.81 किलोमीटर प्रति लीटर

16.1 किलोमीटर प्रति लीटर

नॉर्म्स

बीएस4

बीएस 6

पावर और टॉर्क के मामले में हेक्टर बेहतर साबित होती है। हालांकि, माइलेज के मोर्चे पर किया सेल्टोस आगे है। यह सिटी और हाइवे दोनों जगह एमजी हेक्टर से ज्यादा माइलेज देती है। जहां एमजी हेक्टर 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं सेल्टोस 16.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों कारें आपस में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। 

परफॉर्मेंस कम्पेरिज़न

एक्सीलरेशन

 

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

30-80 किलोमीटर प्रति घंटा

40-100 किलोमीटर प्रति घंटा

एमजी हेक्टर

11.68 सेकंड

8.24 सेकंड

13.57 सेकंड

किया सेल्टोस

9.36 सेकंड

6.55 सेकंड

10.33 सेकंड

एक्सीलेरेशन के तीनो टैस्ट में किया सेल्टोस अपनी प्रतिद्ंवदी कार से आगे है। फिलहाल किया मोटर्स और एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी के कर्ब वेट का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि बड़े साइज़ के साथ आने वाली हेक्टर, सेल्टोस के मुकाबले ज्यादा वज़नी हो सकती है।

ब्रेकिंग  टेस्ट


 

100-0 किलोमीटर प्रति घंटा

80-0 किलोमीटर प्रति घंटा

एमजी हेक्टर

40.61 मीटर 

27.06 मीटर 

किया सेल्टोस

41.30 मीटर

26.43 मीटर

दोनों ही कारों के ब्रेकिंग टेस्ट के नतीजे काफी मिलते-जुलते रहे। हेक्टर (भारी होने के बावजूद) 80-0 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ब्रेक लगाने पर सेल्टोस के करीब रही। वहीं, 100-0 किमी/घंटे की रफ्तार से रुकने पर यह गाड़ी किया सेल्टोस की तुलना में पहले रुक गई।

माइलेज कम्पेरिज़न

 

एआरएआई

हाइवे (टेस्टेड)

शहर (टेस्टेड)

एमजी हेक्टर

15.81 किमी/लीटर 

14.44 किमी/लीटर 

9.36 किमी/लीटर 

किया सेल्टोस

16.1 किमी/लीटर 

18.03 किमी/लीटर 

11.51 किमी/लीटर 

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने दोनों कारों को अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिनके नतीजे इस प्रकार रहे:-

 

50% हाइवे, 50% सिटी

25% हाइवे, 75% सिटी

75% हाइवे, 25%सिटी 

एमजी हेक्टर

11.36 किमी/लीटर

10.26 किमी/लीटर

12.71 किमी/लीटर

किया सेल्टोस

14.05 किमी/लीटर

12.65 किमी/लीटर

15.79 किमी/लीटर

निष्कर्ष

हमारे टेस्ट में अधिकांश मामलों में किया सेल्टोस आगे रही। एमजी हेक्टर ने केवल ब्रेकिंग टेस्ट में किया सेल्टोस को टक्कर दी। सभी टेस्ट की परफॉर्मेंस के हिसाब से किया सेल्टोस बेहतर साबित होती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
C
chandrasekhar
Oct 15, 2019, 3:20:50 PM

No comparison to Seltos, it is smaller in all aspects.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    I
    imraan ayub khan
    Oct 15, 2019, 12:02:55 AM

    Seltos Real world mileage for 1.5 liter petrol?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      A
      abraham
      Oct 14, 2019, 8:11:09 PM

      Major advantage of Kia Seltos is that it is BS6 ready

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        explore similar कारें

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience