लॉन्च से पहले लीक हुईं एमजी हेक्टर की तस्वीरें
प्रकाशित: मई 13, 2019 01:32 pm । nikhil । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 473 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स देश के कार बाजार में कदम रखने को तैयार है। भारत में एमजी की पहली कार हेक्टर एसयूवी होगी। कंपनी 15 मई को इसपर से पर्दा उठाएगी। लेकिन इसके आधिकारिक खुलासे से पहले ही हेक्टर की कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं। लीक हुईं ये तस्वीरें हेक्टर के टॉप वेरिएंट की लग रही है। इसमें कार के ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, वर्टीकल इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील और मैनुअल ट्रांसमिशन को देखा जा सकता हैं।
हेक्टर के टीज़र और आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच की मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) मिलेगी। इसके अलावा, कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में इनबिल्ट-इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेगा, जो आईस्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से स्मार्टफोन के जरिए कई फंक्शन को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हेक्टर के स्टीयरिंग की तस्वीर से साफ़ है कि इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। ओआरवीएम कंट्रोल और हैडलाइट एडजस्ट बटन, स्टीयरिंग के दाईं ओर डैशबोर्ड पर दिए गए हैं। इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तस्वीर में टेकोमीटर पर 8000आरपीएम तक के गेज को देखा जा सकता है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हेक्टर का पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट है। मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा, हेक्टर का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन टॉप वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध होगा। साथ ही, यह पेट्रोल इंजन 48-वोल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा।
पेट्रोल इंजन के अलावा, हेक्टर डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध होगी। इसमें फ़िएट का 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी यही डीजल इंजन मिलता है।
एमजी हेक्टर को जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार की बुकिंग भी जून में ही शुरू होगी। अनुमानित तौर पर हेक्टर की प्राइस 15 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद हेक्टर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी500 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 12.22 लाख रुपए