एमजी ने शुरू किया हेक्टर का प्रॉडक्शन, जून से चालू होगी बुकिेंग
प्रकाशित: मई 07, 2019 12:44 pm । भानु । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 359 Views
- Write a कमेंट
ब्रिटिश आॅटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी। भारत में एमजी की पहली कार 'हेक्टर' मिड साइज एसयूवी होगी। इसे जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में, एमजी ने हलोल (गुजरात) में स्थित अपने प्लांट का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में हेक्टर के प्रॉडशन को दिखाया गया है।
टीज़र वीडियो में हेक्टर के चेसिस से लेकर बॉडी कंस्ट्रक्शन, इंजन और डैशबोर्ड फिटिंग जैसी कुछ मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं को दर्शाया गया है। पूरे वीडियो में हेक्टर पांच कलर में नजर आई हैं, इनमें रेड, व्हाइट, ग्रे, डीप पर्पल और ब्लैक कलर शामिल हैं। यह पहली बार है, जब हेक्टर को ब्लैक कलर में देखा गया है।
एक इवेंट के दौरान एमजी हेक्टर को ब्लैक-बैज ड्यूल टोन इंटीरियर में देखा गया था। वहीं, वीडियो में हेक्टर का डैशबोर्ड ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में नज़र आया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हेक्टर ब्लैक-बेज और ऑल-ब्लैक दोनों कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। इसके अलावा, हेक्टर में मिलने वाले 10.4-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी वीडियो में देखा जा सकता है।
इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा हेक्टर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डायनैमिक टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर भी मिलेंगे। हेक्टर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, इसमें फिएट का 2.0 लीटर डीजल इंजन और 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं।
एमजी 15 मई 2019 को हेक्टर के प्रॉडक्शन मॉडल से पर्दा उठाएगी। उम्मीद की जा रही है कि हेक्टर एसयूवी दो या तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होने का अनुमान है। एमजी के अनुसार कार की बुकिंग जून 2019 से शुरू होगी। भारत में हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढ़ें: