एमजी हेक्टर के केबिन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, दो इंटीरियर कलर स्कीम में हो सकती है उपलब्ध
संशोधित: अप्रैल 08, 2019 05:19 pm | nikhil
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स इंडिया ने हाल ही में हेक्टर एसयूवी के एक्सटीरियर और फीचर से जुड़ी कुछ जानकारियों का खुलासा किया था। अब हेक्टर के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों में 10.4-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कार की ब्लैक-बेज ड्यूल टोन इंटीरियर थीम को देखा जा सकता है।
एमजी मोटर्स के आधिकारिक टीज़र वीडियो में हेक्टर का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हेक्टर ब्लैक-बेज और ऑल-ब्लैक दोनों कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। जानकारी के लिए बता दें, हेक्टर के मुकाबले वाली टाटा हैरियर के टॉप वेरिएंट में ब्राउन-ब्लैक इंटीरियर मिलता है। वहीं, हुंडई ट्यूसॉन के टॉप वेरिएंट में ब्लैक-बेज और जीप कंपास में ब्लैक-वाइट इंटीरियर थीम मिलती है।
प्राप्त तस्वीरों में कार के डैशबोर्ड पर बेज़ कलर में लेदर ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा कार के 3-स्पोक वाले फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील को भी देखा जा सकता है। इसपर विभिन्न कंट्रोल स्विच दिए गए हैं। वाइपर के लिए स्टीयरिंग के बाईं तरफ कंट्रोल-लीवर दिया गया है। ऐसे में हैडलाइट कंट्रोल लीवर स्टीयरिंग के दाईं ओर दिया जाएगा। एमजी हेक्टर में इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिलेगा। इसे भी स्टीयरिंग व्हील के बाईं ओर पोज़िशन किया गया है।
जैसे की हमने पहले भी बताया, हेक्टर एसयूवी में 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगा, जिन्हें आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। प्राप्त तस्वीर में हेक्टर के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर 360 डिग्री पार्किंग कैमरा से मिल रही कार के चारों ओर की इमेज को भी देखा जा सकता हैं। जिससे साफ़ है कि कार के फ्रंट में भी पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
हेक्टर की तस्वीर पर ध्यान देने से पता चलता है कि इसमें मैनुअल डे/नाईट आईआरवीएम दिया गया है। ऐसे में संभावना है कि यह हेक्टर का टॉप-वेरिएंट नहीं है। बहरहाल, इसका सटीक जवाब मई 2019 में हेक्टर के लॉन्च के समय ही मिलेगा। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपए होगी।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, मई 2019 में होगी लॉन्च