15 मई को उठेगा एमजी हेक्टर से पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च
संशोधित: मई 03, 2019 12:51 pm | सोनू | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को 15 मई 2019 को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है। कंपनी की योजना इसे जून महीने में भारत में लॉन्च करने की है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 15 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा।
ब्रिटिश कंपनी मोरिस गैरेज (एमजी) की भारत में यह पहली कार होगी। एमजी हेक्टर से जुड़ी कुछ जानकारियां कंपनी पहले साझा कर चुकी है। इस में फिएट का 2.0 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन मिलेगा। यही इंजन जीप कंपास में भी लगा है। पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इस मामले में यह सेगमेंट की पहली कार होगी। हेक्टर एसयूवी के पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली है। एमजी हेक्टर में 10.4 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इस में ईसिम टेक्नोलॉजी समेत कई फीचर्स मिलेंगे।
एमजी हेक्टर को ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम में पेश किया जाएगा। इस में सनरूफ और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा समेत कई काम के फीचर आएंगे।
यह भी पढें :