एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, कीमत 21.25 लाख रुपये से शुरू
ग्लोस्टर और एस्टर के बाद हेक्टर तीसरी एमजी कार है जिसका ये स्पेशल एडिशन उतारा गया है
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 21.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस स्पेशल एडिशन एसयूवी में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं जिनमें ऑल-ब्लैक शेड, एक्सटीरियर पर रेड इनसर्ट, और ऑल-ब्लैक केबिन शामिल है। एमजी ने हेक्टर के 5 सीटर और 3-थ्री वर्जन दोनों का ये स्पेशल एडिशन पेश किया है। यहां देखिए एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म की प्राइस लिस्टः
प्राइस
एमजी हेक्टर |
|||
वेरिएंट |
ब्लैकस्टॉर्म |
स्टैंडर्ड |
अंतर |
शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी |
21.25 लाख रुपये |
21 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
शार्प प्रो डीजल मैनुअल |
21.95 लाख रुपये |
21.70 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
एमजी हेक्टर प्लस |
|||
शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी 7 सीटर |
21.98 लाख रुपये |
21.73 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
शार्प प्रो डीजल मैनुअल 7 सीटर |
22.55 लाख रुपये |
22.30 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
शार्प प्रो डीजल मैनुअल 6 सीटर |
22.76 लाख रुपये |
22.51 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हेक्टर और हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है और इसे पेट्रोल-ऑटोमेटिक व डीजल-मैनुअल दोनों पावरट्रेन में पेश किया गया है।
एक्सटीरियर अपडेट
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है और इसकी फ्रंट ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें हेडलैंप्स व ओआरवीएम के चारों ओर रेड असेंट भी दिया गया है। इसके अलावा ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट में स्किड प्लेट, बॉडी साइड क्लेडिंग और टेलगेट जैसी कुछ जगह पर डार्क क्रोम टच दिया गया है। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में राइडिंग के लिए 18-इंच ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील, रेड ब्रेक क्लिपर के साथ दिए गए हैं। एमजी ने इसमें स्मोक्ड आउट टेललैंप्स भी दिए हैं।
केबिन अपडेट
ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के केबिन में एक जैसा ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें गनमेट ग्रे असेंट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन, ब्लैक डैशबोर्ड, और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है, वहीं डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और एसी वेंट्स पर क्रोम टच दिया गया है। इसमें हेडरेस्ट पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग दी गई है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के केबिन में आपको कहीं भी रेड असेंट नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें रेड एम्बिएंट लाइटिंग जरूर दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
यह स्पेशल एडिशन हेक्टर के टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है, इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: एमजी मोटर के फ्यूचर प्लान से उठा पर्दाः कंपनी हर तीन से छह महीने में लॉन्च करेगी एक नई कार
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे लेवल 2 एडीएएस फीचर नहीं दिए गए हैं।
इंजन
एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पेट्रोल-सीवीटी और डीजल-मैनुअल दोनों पावरट्रेन में पेश किया गया है। इन दोनों एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143 पीएस / 250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस / 350 एनएम) का विकल्प रखा गया है। इनके रेगुलर वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
कंपेरिजन
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्क एडिशन का मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन से है, वहीं हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म की टक्कर टाटा सफारी डार्क एडिशन से है।