Login or Register for best CarDekho experience
Login

चीन में नज़र आया एमजी हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्ज़न, जानें कब होगा भारत में लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 26, 2019 03:56 am । nikhilएमजी हेक्टर 2019-2021

एमजी मोटर्स ने पिछले महीने ही भारत में अपनी पहली कार, हेक्टर को लॉन्च किया था। इसे भारत में बेहद पसंद भी किया गया, इतना की लॉन्च के मात्र एक महीने में ही कंपनी को हेक्टर के इतने आर्डर मिल गए की इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ गई। हालांकि, जल्द ही इसकी बुकिंग दुबारा शुरू होगी। लेकिन नई बुकिंग की डिलीवरी 2020 में ही की जाएगी। बहरहाल, हेक्टर भारतीय बाजार के लिए एक नया प्रोडक्ट है। लेकिन कई अन्य देशों में यह अलग-अलग नामों से पहले ही उपलब्ध है। चीन में इसे बाउजुन 530 के नाम से जाना जाता है, जहां कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्ज़न भी उतारने की तैयारी में है।

हाल ही में बाउजुन 530 फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई है। कंपनी के इसकी फ्रंट स्टाइलिंग में कई बदलाव किए हैं। इनमें नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नई फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप हपसिंग आदि शामिल हैं।

फेसलिफ्ट बाउजुन 530 की साइड प्रोफाइल इसके मौजूदा मॉडल की तरह ही लगती है। हालांकि इसके रियर में नया बम्पर, फॉग लैंप और फॉक्स स्किड प्लेट देखी जा सकती है।

फेसलिफ्ट वर्ज़न के इंटीरियर से जुड़ी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। हमें उम्मीद है कि यह इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा।

मैकेनिकल तौर पर भी इसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यह मौजूदा मॉडल की तरह 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 48-वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।

बाउजुन 530 फेसलिफ्ट को इस साल के अंत तक चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन 2021 से पहले इसे भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

साथ ही पढ़ें: एमजी ने बंद की हेक्टर की बुकिंग, जानिए असल वजह

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1450 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत