एमजी ग्लोस्टर डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:49 pm | सोनू | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
एमजी ग्लोस्टर को 6-सीटर और 7-सीटर दो सीटिंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
- ग्लोस्टर कार की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, ग्राहक इसे एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
- इसे 2.0 लीटर सिंगल टर्बो डीजल और 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
- इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिलेंगे।
- इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी ने अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, भारत में इस कार को अक्टूबर 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस बड़ी एसयूवी गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को चार वेरिएंट सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी में पेश किया जाएगा। यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दो सीटिंग ऑप्शन में मिलेगी। इसके वेरिएंट वाइज इंजन ऑप्शन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
इंजन |
वेरिएंट |
2.0-लीटर टर्बो डीजल (रियर-व्हील-ड्राइव) |
शार्प (7-सीटर), स्मार्ट (6-सीटर) |
2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल (ऑल-व्हील-ड्राइव) |
शार्प (6-सीटर), शार्प (7-सीटर), सेवी (6-सीटर) |
ग्लॉस्टर केवल डीजल इंजन में आएगी। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। इसके ट्रांसमिशन और पावर आउटपुट की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
इंजन |
2.0-लीटर टर्बो डीजल |
2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल |
पावर |
163 पीएस |
218 पीएस |
टॉर्क |
375 एनएम |
480 एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
एमजी ग्लोस्टर में 2.0 लीटर सिंगल टर्बो डीजल इंजन को रियर व्हील ड्राइव जबकि ट्विन-टर्बो डीजल इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
ग्लॉस्टर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूजर कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पावर टेलगेट, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), मसाज फंक्शन के साथ 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और पेनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर फेटिज रिमाइंडर सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर भी मिलेंगे।
एमजी ग्लॉस्टर की प्राइस 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और अपकमिंग स्कोडा कोडिएक पेट्रोल से होगा।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लोस्टर में मिलने वाली एसेसरीज़ से उठा पर्दा, यहां देखिए पूरी लिस्ट