एमजी ग्लोस्टर को 2022 में मिल सकता है नया अपडेट
संशोधित: दिसंबर 21, 2021 11:36 am | rohit | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
हाल ही में दो एसयूवी कारों टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जो मैक्सस डी90 और एमजी ग्लोस्टर का मौजूदा मॉडल हो सकता है। जिस तरह 2021 में एमजी ने अपनी हेक्टर एसयूवी को हल्का फुल्का अपडेट दिया था,ठीक वैसे ही कंपनी अपने इस फ्लैगशिप मॉडल को 2022 में अपडेट देगी।
स्पॉट की गई मैक्सस डी90 में हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट्स के बजाए मैश पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है। एमजी ग्लोस्टर के लुक्स में भी कंपनी बदलाव कर सकती है।
इसके अलावा एमजी ग्लोस्टर के केबिन में भी कंपनी कुछ प्रमुख बदलाव कर सकती है। इस कार में पहले से ज्यादा फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। इस कार में पहले से ही एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीएम2.5 फ़िल्टर के साथ थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस सिस्टम में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसे 2.0 लीटर टर्बो और 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 2 व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प रखा गया है। इसके 2 व्हील ड्राइव वर्जन का पावर एवं टॉर्क फिगर क्रमश: 163 पीएस और 375 एनएम है, वहीं इसके ऑल व्हील ड्राइव वर्जन का आउटपुट 218 पीएस और 480 एनएम है। इसमें इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें:एमजी इंडिया ने लॉन्च की एनएफटी और बनी ऐसा करने वाली पहली कंपनी
एमजी ग्लोस्टर का अपडेटेड मॉडल 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये कार ज्यादा महंगी साबित हो सकती है। अभी एमजी ग्लोस्टर की प्राइस 29.98 लाख रुपये से लेकर 37.68 लाख रुपये के बीच है। इस फुल साइज एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है।
यह भी पढ़ें:एमजी मोटर इंडिया ने पैरालिंपियन भाविना पटेल को गिफ्ट की कस्टमाइज्ड हेक्टर एसयूवी