एमजी मोटर इंडिया ने पैरालिंपियन भाविना पटेल को गिफ्ट की कस्टमाइज्ड हेक्टर एसयूवी
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2021 11:21 am । सोनू । एमजी हेक्टर
- 3940 व्यूज़
- Write a कमेंट
एमजी मोटर इंडिया ने 2020 टोक्यो पैरालिंपियन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना पटेल को कस्टमाइज्ड हेक्टर एसयूवी गिफ्ट की है। कंपनी ने उन्हें यह कार वडोदरा मैराथान के साथ मिलकर दी है।
कस्टमाइज्ड हेक्टर कार में एक्सलरेशन और ब्रेकिंग फंक्शन के लिए हैंड-कंट्रोल्ड लिअर दिया गया है। इतना ही नहीं, एमजी ने भाविना पटेल को दी गई हेक्टर में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स और व्हीलचेर फ्रेंडली अटेचमेंट जैसी सुविधा भी दी है। पहले दो फीचर से पता चलता है कि यह इस एसयूवी कार का स्मार्ट या शार्प पेट्रोल वेरिएंट हो सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब एमजी ने भारत के पैराएथलेटिक्स के लिए कुछ किया है। इससे पहले अगस्त 2021 में एमजी ने एस्टर एसयूवी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बोट को अर्जुन अवार्ड विजेता दीपा मलिक की वॉइस दी थी।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस
- Renew MG Hector Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful