कोरोना से जंग लड़ने के लिए एमजी मोटर्स ने 10 दिन में हेक्टर एसयूवी को एंबुलैंस में किया तब्दील
संशोधित: मई 02, 2020 10:53 am | भानु | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- अहमदाबाद की नटराज मोटर बॉडी बिल्डर्स के साथ तैयार की गई है ये एंबुलैंस
- ऑक्सीजन सिलेंडर, अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher), ऑटो लोडिंग स्ट्रैचर, 5 पैरामीटर मॉनिटर के साथ मेडिसिन केबिनैट जैसे फीचर्स से लैस है ये एंबुलैंस
- मेडिकल अटेंडेट के लिए जंप सीट दी गई है इसमें
कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए एमजी मोटर्स (MG Motors) ने वडोदरा प्रशासन को हेक्टर एंबुलैंस डोनेट की है। कंपनी ने अहमदाबाद की नटराज मोटर बॉडी बिल्डर्स के साथ मिलकर महज़ 10 दिन के भीतर इस एंबुलैंस को तैयार किया है। हाल ही में एमजी ने गुरूग्राम और हलोल (गुजरात) स्थित चिकित्सा संस्थाओं को कोविड-19 (Covid-19) से लड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये की वित्तिय मदद की है।
हेक्टर एंबुलैंस में ऑटो लोडिंग स्ट्रैचर और बिल्ट इन ऑक्सीजन सिस्टम का फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें मेडिकल अटेंडेंट के लिए जंप सीट भी दी गई है। हेक्टर एंबुलैंस में दिए गए मेडिसिन केबिन में मेडिकल इक्विपमेंट से लैस 5 पैरामीटर मॉनिटर दिया गया है। इसके अलावा इसमें बैट्री और सॉकेट से लैस इनवर्टर, इंटरनल लाइटिंग वाला अग्निशमन यंत्र दिया गया है। हेक्टर (MG Hector) के इस एंबुलैंस वर्जन में साइरन और एम्पिलफायर के साथ टॉप लाइट बार जैसे मॉडिफिकेशन नहीं किए गए हैं। इसके साइड में एमजी मोटर्स की बैजिंग जरूर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कार ईएमआई मोराटोरियम के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
बता दें कि एमजी मोटर्स इंडिया ने वडोदरा की वेंटिलेटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मैक्स वेंटिलेटर के साथ मेडिकल डिवाइस तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है। कंपनी ने मई के अंत तक कम्यूनिटी सर्विस के लिए हेक्टर की 100 यूनिट भी मुहैया कराई है। इन एसयूवी को पूरे भारत में मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को लाने ले जाने के लिए तैनात किया जाएगा।