जल्द एमजी लाएगी एस्टर एसयूवी का नया टॉप मॉडल 'सेव्वी'
-
यह गाड़ी अभी चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है।
-
इसमें नया टॉप वेरिएंट 'सेव्वी' जल्द शामिल किया जाएगा जिसमें शार्प वेरिएंट वाले सभी फीचर्स और एडीएएस मिलेगा।
-
एमजी एस्टर एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (110 पीएस) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) दिए गए हैं।
-
भारत में एमजी एस्टर की कीमत 9.78 लाख से 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
एमजी एस्टर (MG Astor) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उतारा गया है। एस्टर एसयूवी की कीमत 9.78 लाख से 16.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही इसका नया टॉप मॉडल सेव्वी भी लाएगी।
एमजी एस्टर एसयूवी में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस फीचर मिलता है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल एक्सेंट/डिसेंट कंट्रोल और ऑल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रोबोट हेड टायप पर्सनल एआई असिस्टेंट, पैनोरमिक सनरूफ, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ-की भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर की बुकिंग के प्री-रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
एमजी की इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल (110 पीएस/144 एनएम) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/220 एनएम) का विकल्प रखा गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एमजी एस्टर कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति एस-क्रॉस से है।
यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस
एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें
The Kia Seltos is one of the roomiest and most fuel-efficient subcompact SUVs around, and it offers decent handling, but its powertrains leave room for improvement. lohiakia.com