Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज ने शुरू किया ड्रीमफेस्ट कैंपेन, मिलेंगे ये ढ़ेरों फायदे

प्रकाशित: सितंबर 09, 2021 11:54 am । सोनू
709 Views

  • इस कैंपेन में लो-इंटरेस्ट कार लोन और अश्योर्ड बायबैक दिया जा रहा है।
  • लक्की ग्राहकों को आबू घाबी में एफ1 सीजन फिनाले की फ्री ट्रिप दी जाएगी जहां वे लेविस हेमीलटन से मिलेंगे।
  • 31 अक्टूबर तक कार की बुकिंग कराने वाले ही लकी ड्रॉ के पात्र होंगे।
  • यह कैंपेन केवल ए-क्लास लिमोजिन, जीएलए, जीएलसी और ई-क्लास के लिए है।

फेस्टिव सीजन अब नजदीक है ऐसे में मर्सिडीज ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ड्रीमफेस्ट कैंपेन शुरू किया है, जिसमें मर्सिडीज कार खरीदने पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ, ऑफर और कई तरह के लाभ दिए जाएंगे। हालांकि यह कैंपेन 31 अक्टूबर 2021 तक ए-क्लास लिमोजिन, जीएलए, जीएलसी और ई-क्लास की बुकिंग पर मान्य होगा।

इस कैंपेन में कंपनी 10 साल की अवधि के लिए 6.99 प्रतिशत की दर से कार लोन की सुविधा भी दे रही है। कम ब्याज पर फाइनेंस मिलने से ग्राहकों के लिए मर्सिडीज कार को खरीदना आसान हो जाएगा। इसके अलावा अश्योर्ड बायबैक की सुविधा भी कंपनी दे रही है।

इसके अलावा कंपनी लकी ड्रॉ भी निकालेगी जिसके विजेताओं को आबू धाबी में एफ1 सीजन फिनाले की ट्रिप दी जाएगी जिसका सारा खर्चा कंपनी वहन करेगी। आबू धाबी में लकी ड्रॉ के विजेताओं को लेविस हेमील्टन से मिलने का भी मौका मिलेगा और वे एफ1 पेडॉक क्लब भी एक्सेस कर सकेंगे। सबसे जरूर बात, अगर आप कार की बुकिंग 31 अक्टूबर तक कराते हैं तो ही आप लकी ड्रॉ के लिए इलिजिबल होंगे। यदि लकी ड्रॉ के विजेता को बाहर जाने पर किसी तरह के प्रतिबंध हैं तो उसे 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।

इसके अलावा मर्सिडीज ने एमजी स्टूडियो भी लॉन्च किया है जिसमें ग्राहक को कस्टमाइज्ड पेंट ऑप्शन मिलेंगे और ग्राहक अपनी पुरानी मर्सिडीज कार को रिपेंट करवा सकेंगे।

यह भी पढ़े : मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Share via

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मर्सिडीज जीएलए

4.326 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल18.9 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन

4.375 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल15.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.67 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत