• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज़ का मुख्य आकर्षण होगी जीएलसी एसयूवी और एस-क्लास कैब्रियोलेट

प्रकाशित: जनवरी 19, 2016 11:26 am । nabeel

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz S-Class Cabriolet

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इन दिनों भारतीय बाजार में अपनी सफलता का जश्न मना रही है। कंपनी ने 2015 में 15 मॉडल सफलतापूर्वक उतारे थे। मर्सिडीज़ की योजना 2016 में 12 मॉडल उतारने की है। इनमें से जीएलई कूपे को लॉन्च भी किया जा चुका है। अब कंपनी की तैयारी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 की है।

ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज़ का मुख्य आकर्षण जीएलएसी एसयूवी होगी। इसके अलावा जल्द ही भारत में  आने वाली एस-क्लास कैब्रियोलेट पर भी खास नज़र होगी। इनके अलावा एक्सपो में मर्सिडीज़ मैबैक एस-600 गार्ड और एफआईए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली हाईब्रिड कार एफ1, डब्ल्यू06 भी प्रदर्शित की जाएगी। इन कारों के अलावा मर्सिडीज़ के कई और मॉडल एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 15 में देखने को मिलेंगे।

Mercedes-Benz Auto Expo Map

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और सीईओ रोलैंड फॉल्गर का कहना है कि 'ऑटो एक्सपो  एक ऐसा आयोजन है जिसका कार कंपनियों, कार फैंस और ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बार इस आयोजन की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ जाती है। यह सभी के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। इस साल हम एक्सपो में अपने विनिंग प्रोडक्ट्स उतारेंगे। इसके साथ ही जीएलसी और एस-क्लास कैब्रियोलेट से भी पर्दा हटाएंगे। मर्सिडीज़ के पवेलियन में नई टेक्नोलॉज़ी, नई डिज़ायन लैंग्वेंज़ और मॉर्डन लग्ज़री देखने को मिलेगी।'

मर्सिडीज़ भारत में फिलहाल मैबैकएस-500,एस-क्लास, ई-क्लास, सी-क्लास, सीएलए और जीएलए सेडान के साथ ही जीएलई और जीएल-क्लास एसयूवी बना रहा है।

Mercedes-Benz GLC

यहां मौजूद हाई परफॉर्मेंस एएमजी सीरीज़ में कंपनी के पास मर्सिडीज़-एमजी जी-63, एएमजी सीएलए-45, एएमजी सी-63एस, एएमजी-ई-63, एएमजी एसएलके-55, एएमजी एस-63कूपे, एएमजी जीएल-63, एएमजी एमएल-63, एएमजी-जीएलए-45, जीएलई-450 एएमजी कूपे और एएमजी जीटी-एस कारें शामिल हैं।

इनके अलावा मर्सिडीज़ ए-क्लास, बी-क्लास, सीएलएस, एसएलके, ई-क्लास कैब्रियोलेट, एस-क्लास कूपे और एस-600 गार्ड कारों को यहां पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचती है।

यह भी पढ़ें :

मर्सिडीज़-बेंज 2016 में उतारेगी 12 नई कारें

Mercedes-Benz S-Class Cabriolet

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इन दिनों भारतीय बाजार में अपनी सफलता का जश्न मना रही है। कंपनी ने 2015 में 15 मॉडल सफलतापूर्वक उतारे थे। मर्सिडीज़ की योजना 2016 में 12 मॉडल उतारने की है। इनमें से जीएलई कूपे को लॉन्च भी किया जा चुका है। अब कंपनी की तैयारी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 की है।

ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज़ का मुख्य आकर्षण जीएलएसी एसयूवी होगी। इसके अलावा जल्द ही भारत में  आने वाली एस-क्लास कैब्रियोलेट पर भी खास नज़र होगी। इनके अलावा एक्सपो में मर्सिडीज़ मैबैक एस-600 गार्ड और एफआईए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली हाईब्रिड कार एफ1, डब्ल्यू06 भी प्रदर्शित की जाएगी। इन कारों के अलावा मर्सिडीज़ के कई और मॉडल एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 15 में देखने को मिलेंगे।

Mercedes-Benz Auto Expo Map

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और सीईओ रोलैंड फॉल्गर का कहना है कि 'ऑटो एक्सपो  एक ऐसा आयोजन है जिसका कार कंपनियों, कार फैंस और ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बार इस आयोजन की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ जाती है। यह सभी के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। इस साल हम एक्सपो में अपने विनिंग प्रोडक्ट्स उतारेंगे। इसके साथ ही जीएलसी और एस-क्लास कैब्रियोलेट से भी पर्दा हटाएंगे। मर्सिडीज़ के पवेलियन में नई टेक्नोलॉज़ी, नई डिज़ायन लैंग्वेंज़ और मॉर्डन लग्ज़री देखने को मिलेगी।'

मर्सिडीज़ भारत में फिलहाल मैबैकएस-500,एस-क्लास, ई-क्लास, सी-क्लास, सीएलए और जीएलए सेडान के साथ ही जीएलई और जीएल-क्लास एसयूवी बना रहा है।

Mercedes-Benz GLC

यहां मौजूद हाई परफॉर्मेंस एएमजी सीरीज़ में कंपनी के पास मर्सिडीज़-एमजी जी-63, एएमजी सीएलए-45, एएमजी सी-63एस, एएमजी-ई-63, एएमजी एसएलके-55, एएमजी एस-63कूपे, एएमजी जीएल-63, एएमजी एमएल-63, एएमजी-जीएलए-45, जीएलई-450 एएमजी कूपे और एएमजी जीटी-एस कारें शामिल हैं।

इनके अलावा मर्सिडीज़ ए-क्लास, बी-क्लास, सीएलएस, एसएलके, ई-क्लास कैब्रियोलेट, एस-क्लास कूपे और एस-600 गार्ड कारों को यहां पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचती है।

यह भी पढ़ें :

मर्सिडीज़-बेंज 2016 में उतारेगी 12 नई कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience