मर्सिडीज़ लाएगी लग्ज़री पिकअप ट्रक, दिखाई झलकियां
संशोधित: अक्टूबर 24, 2016 07:18 pm | tushar
- 15 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने टीज़र वीडियो जारी कर नए लग्ज़री लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की झलकियां दिखाई हैं। इस के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में पेश किया जाएगा। कंपनी ने अभी इसके नाम से पर्दा नहीं उठाया है। अटकलें हैं कि इसे ‘जीएलटी’ क्लास नाम दिया जा सकता है।
इसे खासतौर पर अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है। भारत में पिकअप की ज्यादा मांग और लोकप्रियता को देखते हुए यहां इसके आने की संभावनाओं को भी टाला नहीं जा सकता।
डिजायन की बात करें इसे निसान के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक नवारा पर तैयार किया गया है। हालांकि इस में यूरोपीय अंदाज़ देने के लिए इसके डिजायन पर दोबारा से काफी काम किया गया है। टीज़र पर ध्यान दें तो पिकअप मॉडल के बोनट पर आक्रामक लाइन, ग्रिल पर बड़ा सा लोगो, स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स, विंग मिरर, एलईडी टेलालाइटें और आक्रामक फ्रंट बम्पर दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। निसान नवारा पर बनी होने के कारण इसमें डैमलर के 4 और 6-सिलेन्डर इंजन और गियर ट्रांसमिशन आने की संभावना है।