टेस्टिंग के दौरान दिखी मर्सिडीज़-बेंज जीएलबी
मर्सिडीज़-बेंज जल्द ही अपनी एसयूवी रेंज में एक नई कार को शामिल करने वाली है। इस एसयूवी को मर्सिडीज़ जीएलबी नाम दिया गया है। मर्सिडीज़ जीएलबी को पहली बार यूरोप की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मर्सिडीज़ कारों की रेंज में इसे जीएलए और जीएलसी के बीच पोजिशन किया जाएगा।
जानकारी मिली है कि जीएलबी को नई ए-क्लास वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। लंबाई में यह नई ए-क्लास और जीएलए से बड़ी होगी। तस्वीरों पर गौर करें तो मर्सिडीज़ जीएलबी काफी आकर्षक और दमदार नज़र आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका डिजायन जी-क्लास से मिलता-जुलता होगा।
मर्सिडीज़-जीएलबी को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में भी उतारा जाएगा। भारत में जीएलए की कीमत 31.72 लाख रूपए और जीएलसी की कीमत 51.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इन दोनों कारों की कीमत में करीब 20 लाख रूपए का अंतर है, ऐसे में जीएलबी एसयूवी को यहां उतारना कंपनी के लिए सही फैसला साबित हो सकता है।
यह भी पढें : नई मर्सिडीज़ जी-क्लास से जुड़ी जानकारियां आईं सामने