• English
  • Login / Register

पुरानी जीएलए से कितनी अलग है नई मर्सिडीज़ जीएलए, जानिये यहां

प्रकाशित: जनवरी 12, 2017 01:21 pm । akas

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़ जीएलए, इसे मर्सिडीज़ की एसयूवी रेंज में सबसे अफोर्डेबल एसयूवी कहा जाता है। इसे दुनिया के सामने साल 2013 में फ्रंकफर्ट ऑटो शो में पेश किया गया था। भारत में यह साल 2014 में लॉन्च हुई। यहां जीएलए, मर्सिडीज़ की एंट्री लेवल लग्ज़री एसयूवी है। अब कंपनी ने अमेरिका में चल रहे डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में नई जीएलए को पेश किया है। इसमें कुछ बदलाव हुए हैं। यहां हम जानेंगे की नई जीएलए, पुरानी जीएलए से कितनी अलग है...

आगे का डिजायन

पुराने मॉडल की तुलना में नई जीएलए आगे से ज्यादा दमदार नज़र आती है। इस में नया बंपर और नई ग्रिल का इस्तेमाल हुआ है। पुरानी जीएलए में बाई-जेनन हैडलैंप्स लगे थे, जबकि नई जीएलए में एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसे नए कैन्यॉन बेज़ कलर में भी उतारा गया है, जो इसके एडवेंचर कैरेक्टर को ज्यादा उभारता है।

साइड का डिजायन

साइड से यह पुरानी जीएलए से मिलती-जुलती है। नई जीएलए में नए और पहले से हल्के अलॉय व्हील और मैट-ब्लैक क्लेडिंग दी गई है, जो इसे अलग बनाती है। यह पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक है, इस वजह से यह पहले से ज्यादा माइलेज देगी और तेज रफ्तार पर कम शोर करेगी।

पीछे का डिजायन

नई जीएलए में पीछे की तरफ नए डिजायन का बंपर और थोड़े से बदलाव वाली टेल लाइटें दी गई हैं।

केबिन

फेसलिफ्ट जीएलए के डैशबोर्ड में क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। इस में नई अपहोल्स्ट्री के विकल्प भी जोड़े गए हैं। एडवांस फीचर के तौर पर इसमें एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इसमें की-लैस एंट्री और 360 डिग्री व्यू वाला कैमरा दिया गया है।

इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन में ही उपलब्ध है। इस में एक नया वेरिएंट जीएलए 220 4मैटिक शामिल किया गया है। बाकि वेरिएंट पहले वाले ही हैं। इनमें जीएलए 180, जीएलए 200, जीएलए 250, जीएलए 250 4मैटिक, मर्सिडीज़-एएमजी जीएलए 45 4मैटिक, जीएलए 180 डी, जीएलए 200 डी, जीएलए 200 डी 4मैटिक, जीएलए 220 डी और जीएलए 220 डी 4 मैटिक वेरिएंट शामिल है। नई जीएल फिलहाल जर्मनी में बिक्री के लिए उपलब्ध है, भारत में इस साल के अंत तक यह लॉन्च हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
V
venkat naidu botcha
Jan 12, 2017, 1:56:12 PM

hi, vehicle was good

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience