मर्सिडीज़ लाई फ्री सर्विस कैंप
प्रकाशित: अप्रैल 03, 2018 11:50 am । khan mohd.
- Write a कमेंट
अगर आपके पास मर्सिडीज़ कार है तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। बिक्री के बाद ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से मर्सिडीज़ एक फ्री सर्विस कैंप लेकर आई है। इस सर्विस कैंप में 82 बिदुओं पर गाड़ियों की फ्री जांच की जाएगी।
यह सर्विस कैंप दो महीने तक चलेगा। इस सर्विस कैंप का आगाज एक अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 31 मई 2018 तक चलेगा। आप अपने नजदीकी मर्सिडीज़ डीलरशिप पर जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं।
कंपनी के अनुसार फ्री सर्विस कैंप में गाड़ियों की बैटरी हेल्थ, टायर की स्थिति, क्लच/ब्रेक, सस्पेंशन, हॉर्न, मिरर और ऑयल समेत कई जरूरी जांचें की जाएगी। एसी क्लीनिंग पर स्पेशल ऑफर भी रखा है। सर्विस कैंप के दौरान मर्सिडीज़ एक्सेसरीज पर कंपनी कई आकर्षक छूट भी देगी।
यह भी पढें : 19 अप्रैल को लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू की ये शानदार कार