Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 63.6 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 16, 2021 02:54 pm । सोनूमर्सिडीज ई-क्लास

  • फेसलिफ्ट ई-क्लास की कीमत 63.6 लाख से 81 लाख रुपये के बीच है।
  • यह तीन वेरिएंट एक्सप्रेशन, एक्सक्लूसिव और न्यू एएमजी लाइन में उपलब्ध है।
  • इसके मिड वेरिएंट एक्सक्लूसिव की प्राइस पहले से कम हुई है जबकि अन्य वेरिएंट की कीमत बढ़ी है।
  • इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल को अपडेट किया गया है।
  • इसके केबिन में भी कुछ बदलाव हुए हैं।

मर्सिडीज ई-क्लास (Mercedes E-Class) का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसका लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन उतारा है। इसकी कीमत 63.6 लाख रुपये से शुरू होती है जो 80.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने इस बार इसके वेरिएंट लाइनअप में नया एएमजी लाइन मॉडल शामिल किया है।

यहां देखिए 2021 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

ई 200 एक्सप्रेशन

63.6 लाख रुपये

62.83 लाख रुपये

77,000 रुपये

ई 220डी एक्सप्रेशन

64.8 लाख रुपये

63.94 लाख रुपये

86,000 रुपये

ई200 एक्सक्लूसिव

67.2 लाख रुपये

67.3 लाख रुपये

10,000 रुपये

ई220डी एक्सक्लूसिव

68.3 लाख रुपये

68.39 लाख रुपये

9,000 रुपये

ई350डी एएमजी लाइन (पहले एलीट नाम)

80.9 लाख रुपये

79.65 लाख रुपये

1.35 लाख रुपये

इसके एक्सप्रेशन और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन रखा गया है। टॉप एएमजी लाइन वरिएंट में 3.0 लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसके एक्सप्रेशन वेरिएंट की कीमत 77,000 से 86,000 रुपये तक बढ़ गई है जबकि एक्सक्लूसिव वेरिएंट पहले से 9,000 से 10,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत पहले से 1.35 लाख रुपये कम हुई है।

नई ई-क्लास की फ्रंट प्रोफाइल को पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसमें कंपनी के लोगो के साथ नई मैश टायप ग्रिल, नया बंपर, नए हेडलैंप और नए अलॉय व्हील (एक्सप्रेशन व एक्सक्लूसिव में 17 इंच और एएमजी लाइन में 18 इंच) दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें नए टेललैंप और अपडेट बंपर दिया गया है। इसके एएमजी लाइन वेरिएंट में कुछ स्पोर्टी अपडेट दिए गए हैं।

मर्सिडीज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस अपने रेगुलर मॉडल से 205 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है जिसके चलते इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। इसके केबिन में नई रियर सेंट्रल कंसोल टचस्क्रीन, रियर वायरलेस चार्जिंग पैड और नया स्टीयरिंग व्हील जैसे अपडेट दिए गए हैं। इसमें लेटेस्ट एमबीयूएक्स पावर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अलेक्सा और गूगल स्मार्ट डिवाइस सपोर्ट करता है। इन सब अपडेट को छोड़कर इसका केबिन लेआउट पहले जैसा ही है। इस कार में दूसरा जो बड़ा अपडेट हुआ है वो ये कि इसके ई 350डी एएमजी लाइन वेरिएंट में एडिशनल एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जो 55 मिलीमीटर तक बढ़ सकते हैं।

इस मर्सिडीज कार की फीचर लिस्ट में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, स्टीयरिंग माउंटेड टचपैड कंट्रोल, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर सीट, रिक्लाइन रियर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, पार्किंग असिस्ट, 7 एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग (फ्रंट और रियर), ड्यूल रियर टचस्क्रीन सेटअप और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसमें पहले वाले ही इंजन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन मिलता है जो 197 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर (194पीएस/400एनएम) और 3.0 लीटर इंजन (286पीएस/600एनएम) का ऑप्शन मिलता है। पावरफुल डीजल इंजन केवल इसके एक्सक्लूसिव और एएमजी लाइन वेरिएंट में ही दिया गया है। सभी इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6, वोल्वो एस90 और जगुआर एक्सएफ से है।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज की स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ईक्यूए से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2608 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज ई-क्लास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत