• English
  • Login / Register

एमजी4 ईवी को ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया शोकेस, जानिये क्या मिलेगा इस इलेक्ट्रिक कार में खास

प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 11:16 am । भानुएमजी 4 ईवी

  • 214 Views
  • Write a कमेंट

यह एक रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसे नए मॉड्यूल स्केलेबल प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।

MG4 EV

ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी मोटर्स ने अपने कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध मॉडल्स को डिस्प्ले के लिए रखा है, जिसमें एमजी4 ईवी भी शामिल है। इसका प्रीमियर 2022 में हुआ था जो कि एमजी के नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई पहली कार है।

डिजाइन

MG4 EV Rear

एक इलेक्ट्रिक हैचबैक के तौर पर एमजी4 ईवी का ग्राउंड क्लीयरेंस तो किसी एसयूवी कार जैसा नहीं है, मगर ये इंडियन रोड कंडीशंस से निपटने जितना जरूर है। इसका शेप एंगुलर है और स्लीक लाइंस की वजह से इसे स्पोर्टी लुक मिल रहा है।
 

एमजी4 ईवी कंपनी के नए मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है। इस कार का साइज कुछ इस प्रकार से है:

लंबाई

4287 मिलीमीटर

चौड़ाई

2060 मिलीमीटर

ऊंचाई

1504 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2705 मिलीमीटर

इंटीरियर

MG4 EV Interiors

इसके इंटीरियर में 7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले इंफॉर्मेशन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा नोटिस करने वाली चीज एसी वेंट्स के नीचे मिडिल में एक शेल्फ है, जहां रोटरी गियर सलेक्टर और अन्य कंट्रोल्स दिए गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत पेडिस्ट्रियन एंड बायसाइकल डिटेक्शन के साथ एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ट्रैफिक जैम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये सभी फीचर्स कंपनी ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई हेक्टर फेसलिफ्ट में भी दिए हैं।

बता दें कि यूरो एनकैप से एमजी4 ईवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

MG4 EV

इंटरनेशनल मार्केट में एमजी4 ईवी में दो तरह के बैट्री पैक्स: 51 केडब्ल्यूएच और 64 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

बैट्री कैपेसिटी

51 केडब्ल्यूएच

64 केडब्ल्यूएच

पावर

170 पीएस

203 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

250 एनएम

डब्ल्यूएलटी सर्टिफाइड रेंज

492 किलोमीटर तक

579 किलोमीटर तक

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

7.7 सेकंड्स

7.9 सेकंड्स

एमजी4 ईवी 150 केडब्ल्यू तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसे कौनसे चार्जर से चार्ज होने में लगता है कितना समय ये आप देखें नीचे:

चार्जर

51 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक

64 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक

2.2 केडब्ल्यू

20.5 घंटे

26 घंटे

7 केडब्ल्यू

7.5 घंटे

9 घंटे

50 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर

52 मिनट

60 मिनट

150 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर

39 मिनट

35 मिनट

अभी ये बात साफ नहीं हुई है कि एमजी इस कार को भारत में लॉन्च करेगी कि नहीं, क्योंकि यहां इसी तरह की जेडएस ईवी पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यदि यहां इसे लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है। यहां इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश किया जा सकता है और ये यहां हुंडई आयोनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में नई एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस हुई लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी 4 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience