मासेराती दुबई मोटर शो में करेगी अलफ़ैरी की 2+2 सीटर कार का प्रदर्शन
प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2015 12:11 pm । raunak
- 27 Views
- Write a कमेंट
इटली की लग्ज़री वाहन निर्माता कम्पनी मासेराती ने घोषणा की है कि वह अगले महिने 10 से 14 नवम्बर तक आयोजित होने 2015 दुबई मोटर शो में 4-सीटर अलफ़ैरी काॅन्सेप्ट को दिखाएगी। कम्पनी का कहना है कि इस काॅन्सेप्ट को जेनेवा आॅटो एक्सपो में तैयार किया गया था, जिसे अगले वर्ष तक बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। मोटर शो के दौरान कम्पनी एक और नई कार के बारे में जानकारी देगी।
इस काॅन्सेप्ट माॅडल की डिजायन को मासेराती A6 GCS-53 से प्रेरित होकर तैयार किया गया है, जिसे 1954 में पिनिनफेरिना ने डिजायन किया था जिसमें 2+2 सीटर केबिन दिया गया है। कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में नीचे के की तरफ लम्बी ग्रिल दी गई है, जबकि हैडलेम्प्स को अग्रेसिव लुक में दिया गया है। इसके अलावा व्हील आर्च पर सिग्नेचर ट्रिपल ग्रिल व रियर पिल्लर पर लोगो दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो कार के केबिन को काफी कंफर्टेबल बनाया गया है।
बात बता दें कि 2013 में मासेराती की भारत में श्रेयांस ग्रुप से पार्टनरशिप समाप्त हो गई थी, जिसके बाद इस कंपनी का देश में प्रभाव खत्म सा हो गया था। अभी हालही में पिछले महिने मासेराती ने दिल्ली, मुम्बई व बैंग्लोर सहित देश में तीन डीलरशिप खोलकर भारतीय कार बाजार में रीएंट्री की है। वर्तमान में कम्पनी उक्त तीनों डीलरशिप पर क्वात्रोपोर्ते, गिबली, ग्रान तुरिस्मो और ग्रान कैब्रियो को ब्रिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।
अधिक पढ़ें :
मासेराती की भारत में हुई री-एंट्री
मासेराती ने दिल्ली में खोली अपनी डीलरशिप, देश के आॅटो मार्केट में फिर से हुई एंट्री