मासेराती की भारत में हुई री-एंट्री
प्रकाशित: जुलाई 16, 2015 01:55 pm । sameer
- 21 Views
- Write a कमेंट
मासेराती (Maserati), जो हमेशा से अपनी लग्ज़री और खूबसूरत कारों के लिए जानी जाती रही है। इस इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी ने एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री की है, साथ ही कंपनी ने इस साल सितंबर तक नई दिल्ली, बैंग्लुरू और मुम्बई में तीन नए आउटलेट्स शुरू करने की घोषणा की है। इन डीलरशिप पर मासेराती का सर्विस सेंटर भी खोला जाएगा। सर्विस सेंटर पर काम करने वाले स्टाफ को कंपनी ही ट्रेनिंग देगी।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने केवल अपनी छठी जनरेशन की क्वात्रोपोर्ते (Quattroporte) और नई गिबली (Ghibli) को प्रदर्शित किया, लेकिन ग्रान तुरिस्मो (GranTurismo) और ग्रानकैब्रियो (GranCabrio) को भी ब्रिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। जानकारी के अनुसार क्वात्रोपोर्ते GTS पेट्रोल व क्वात्रोपोर्ते डीजल इंजन और कंपनी की पहली 4-डोर स्पोर्टस सेडान गिबली केवल डीज़ल माॅडल में उपलब्ध होगी। वी6 (V6) पेट्रोल वर्जन में गिबली को अगले साल तक उतारा जाएगा। इसके अलावा, मासेराती की पहली एसयूवी लेवान्ते (Levante) को अगले साल 2016 में भारत सहित पूरे विश्व में लॉन्च किया जाएगा।
इस मौके पर मासेराती इण्डिया के आॅपरेशन हैड बोजन ज्ञानग्लोक्सी (Mr. Bojan Jankulovski) ने कहा कि ‘‘मासेराती का भारत में पुनः प्रवेश वहां बढ़ती लग्ज़री कारों की मांग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
इससे पहले मासेराती ने साल 2011 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, लेकिन डीलर पार्टनर के साथ परेशानी के कारण कंपनी ने यहां कारों की बिक्री बंद कर दी थी। मासेराती (Maserati) 2005 से फिएट समूह (Fiat Group) की अंग है और अब वह फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल इंडिया (Fiat Chrysler Automobile India) के तहत परिचालन करेगी। इस ब्रांड की कार को दिल्ली में AMP सुपरकार प्रा. लि., मुंबई में बग्गा लक्ज़री मोटरकार और बैंगलुरू में जुबेलशन ऑटोवर्क में बेचेगी।
मासेराती कारों की कीमत (एक्स-शोरूम)
मासेराती गिबली (डीजल) : 1.1 करोड रूपए
मासेराती क्वात्रोपोर्ते GTS (पेट्रोल) : 2.2 करोड रूपए
मासेराती क्वात्रोपोर्ते (डीजल) : 1.5 करोड रूपए
मासेराती ग्रान तुरिस्मो : 1.8 करोड रूपए
मासेराती ग्रानकैब्रियो : 2.0 करोड रूपए