मासेराती ने दिल्ली में खोली अपनी डीलरशिप, देश के आॅटो मार्केट में फिर से हुई एंट्री

प्रकाशित: सितंबर 23, 2015 11:01 am । nabeel

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

इटेलियन लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मासेराती ने दे की राजधानी दिल्ली में अपनी एक डीलरशिप खोलते हुए भारतीय आॅटो मार्केट में फिर से एंट्री की है। मासेराती ने यह डीलरशिप एएमपी सुपरकार के साथ दिल्ली के मथुरा रोड पर खोली है जो एक 3एस फेसिलिटी है। आपको याद दिला दें कि इसी साल जुलाई में मासेराती ने अपनी कारों को दिखाया था और घोषणा की थी कि मासेराती फिएट क्रिसलर आॅटोमोबाइल इण्डिया के तहत परिचालन करेगी। अब कंपनी का ध्यान अपनी अगली डीलरशिप पर है जो मुम्बई और बैग्लुरू में खोली जाएगी।

मासेराती के इस नए शोरूम में क्वात्रोपोर्ते, गिबली, ग्रान तुरिस्मो और ग्रानकैब्रियो को ब्रिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। इस 3-एस फेसिलिटी में सेल्स और सेल्स के बाद भी पार्टस या अन्य किसी भी समस्या का निदान किया जाएगा। इसके अलावा, यहां एक लाॅज भी बनाया गया है जहां मासेराती का इतिहास दिखाया गया है, साथ ही एक काॅन्फिग्रेटर एरिया भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें ग्राहक अपनी कार के हर एक जानकारी जान सकते हैं।

इस मौके पर एएमपी सुपरकार डीलरशिप प्रिन्सीपल गुरमित आनंद ने कहा कि ‘‘हमें खुशी है कि मासेराती का पहला शोरूम एएमपी सुपरकार बैनर के नीचे खुला है। हम ग्राहकों की संतुष्टि को सुनिश्चित करने के लिए विलासिता, उत्कृष्टता और विशिष्टता के लिए मासेराती के मूल्यों को सक्षम करने का विश्वास दिलाते हैं। हम इस गठजोड़ की मजबूती और लम्बे समय के सहयोग के लिए तत्पर हैं।’’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मासेराती ने विश्वभर में पिछले साल 2014 में 36,500 लग्ज़री कारों की बिक्री कर अपनी सफलता को दर्शाया था। अब दे में अपनी डीलरशिप खोलकर अपनी इस सफलता के ग्राफ को और उपर तक पहुंचाना चाहती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience